AAP और कांग्रेस की बैठक में अच्छी रही कैमेस्ट्री, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर बरकरार है मिस्ट्री!

INDIA गठबंधन के दो घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर शुक्रवार शाम दूसरी बैठक हुई. कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक के घर तकरीबन दो घंटे चली बैठक के बाद दोनों ही दलों के नेताओं ने कहा कि मीटिंग में कैमेस्ट्री अच्छी रही. लेकिन किस राज्य में कितनी सीटों को लेकर चर्चा या सहमति बनी इसको लेकर मिस्ट्री ही रह गई.

यानी इस सवाल पर दोनों ही दलों के नेताओं ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बैठक में कांग्रेस की ओर से मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और मोहन प्रकाश शामिल हुए तो वहीं आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा, संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने हिस्सा लिया.

जब तक हर बात तय नहीं होती बैठक होती रहेगी

बैठक के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बैठक अच्छी रही. जब तक हर बात तय नहीं होती बैठक होती रहेगी, तो वहीं पंजाब को लेकर कहा कि लोकतंत्र में होता हैं सब की अपनी बातें है लेकिन हम सबपर बातें कर रहे है. हम जितनी (सीट) संख्याओं पर निर्णय ले पाएंगे उसे हम अपने नेताओं के सामने रखेंगे उसके बाद आगे का निर्णय ले पाएंगे.

हम बहुत जल्द एक अंतिम निर्णय पर पहुंच जाएंगे

सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि हम लोग बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं और हम सभी संतुष्ट हैं. हम हम सब लोग आपस में बातचीत करके जीत निर्णय की तरफ़ बढ़ रहे हैं हमें बहुत उत्साह है. हमें उम्मीद है कि हम बहुत जल्द एक अंतिम निर्णय पर पहुंच जाएंगे और अपने नेताओं के सामने रखकर आपके सामने रखेंगे. हम लोग एक साथ है और जब बात करते हैं तो हर जगह की बात होती है लेकिन ऐसा अलग है कि इस राज्य में हम दोनों या चारों का वर्चस्व हैं तो जब बैठते हैं तो इंडिया गठबंधन ही बात करते हैं.

पंजाब में जो भी करेंगे साथ मिलकर करेंगे

पंजाब को लेकर बोले सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि जो भी करेंगे साथ मिलकर करेंगे. लोकतंत्र में होता है. कार्यकर्ताओं और जनता की मंशा होती है हम उस शव को ध्यान में रखकर नेताओं से बात कर कर निर्णय लेते हैं. तो वहीं अयोध्या ना जाने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अयोध्या बहुत सारे हमारी पार्टी के साथी 22 तारीख़ से पहले जा रहे हैं और अब कोई जाना चाहे 22 तारीख़ से पहले तो आप जाने नहीं देंगे. यह चिंता का विषय है. जो आस्था से जाना चाहता है उसे जाने देना चाहिए.

अलायंस की बातचीत कोई क्रिकेट मैच की तरह नहीं

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि जब भी अगली बैठक होगी तो आपको विस्तार से बताएंगे बहुत ही अच्छी बातचीत चल रही है. चर्चा चल रही है जब बताने लायक होगा तो आपको बताया जाएगा. अलाइंस की चर्चा बहुत अच्छे से चल रही है लेकिन अलायंस की बातचीत कोई क्रिकेट मैच की तरह नहीं है उसकी बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती बहुत अच्छी बातचीत चल रही है जब कुछ बताने लायक होगा तो आपको बताया जाएगा. कल इंडिया गठबंधन की होने वाली जूम मीटिंग में अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. हालांकि दोनों दलों के नेता पंजाब में सीट शेयरिंग और गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर गोल-गोल जवाब देते ही नजर आए.

8 दिसंबर को हुई थी पहली बैठक

आपको बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर के इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच 8 दिसंबर को बैठक हुई थी बैठक में दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रस्ताव के दस्तावेज एक दूसरे को सौंप थे और कहा था कि आलाकमान से विचार विमर्श कर बात आगे बढ़ाई जाएगी अब इस बैठक में बात कितनी आगे बढ़ी है इस बात को लेकर के दोनों ही दलों ने इस स्थिति स्पष्ट नहीं की है. लकी सूत्र बताते हैं कि बैठक में दिल्ली के अलावा हरियाणा, गोवा और गुजरात को लेकर बातचीत हुई लेकिन पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *