Cheteshwar Pujara Future: 75 का एवरेज… घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार, तब भी भारतीय टीम से बाहर है ये ‘रनमशीन’

क्या चेतेश्वर पुजारा को बढ़ती उम्र की वजह से टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किया जा रहा… क्या उनका रन बनाना किसी काम का नहीं..? दरअसल, पुजारा का बल्ला मौजूदा रणजी सीजन में अच्छा चल रहा है. पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में इस बार 75 के एवरेज से रन बनाए हैं. इसके बावजूद उनको टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है.

अगर उम्र, बल्लेबाजी फॉर्म पर भारी पड़ रही है तो खुद कप्तान रोहित शर्मा और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को टीम में जगह मिली हुई है. जो चेतेश्वर पुजारा से उम्र में ज्यादा है.

आज की तारीख (14 फरवरी 2023) के हिसाब से रोहित शर्मा की उम्र 36 साल, 290 दिन है. वहीं, रव‍िचंद्रन अश्व‍िन 37 साल 150 दिन के हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा 36 साल 20 दिन के हैं.

खैर उम्र से आगे बढ़ते हैं और चेतेश्वर पुजारा के हाल‍िया फॉर्म की बातें करें तो वो न‍िश्च‍ित तौर पर टीम इंड‍िया में डिजर्व करते हैं.

विराट कोहली के उपलब्ध ना होने और चोटिल केएल राहुल के बाद पुजारा को सही विकल्प माना जा सकता था. विराट के बाहर होने के बाद हैदराबाद टेस्ट में रजत पाटीदार टीम में बतौर रिप्लेसमेंट आए. अब केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद अब देवदत्त पड‍िक्कल टीम में राजकोट टेस्ट के लिए आए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *