छत्तीसगढ़: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, हथियार भी बरामद

(Chhattisgarh) के कांकेर ज़िले में पुलिस ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों के पास से 3 बंदूकें भी ज़ब्त की हैं.

ज़िला रिजर्व गार्ड (DRG), सशस्त्र सीमा बल (SSB), और सीमा सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के संयुक्त अभियान में पुलिस को ये सफलता मिली है.

मामला रविवार, 25 फ़रवरी का है. कांकेर पुलिस ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की ख़बर मिली थी. इसके बाद पुलिस ने ‘सर्च’ अभियान चलाया. इस ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस को सफलता मिली. मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. कई नक्सली जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल और पहाड़ की आड़ लेते हुए भाग गए. पुलिस की टीम पूरी तरह सुरक्षित है. कांकेर के SP कल्याण एलेसेला ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, जिससे उनसे जुड़े और लोगों तक पहुंचा जा सके.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, जिस जगह ये मुठभेड़ हुई, उससे लगभग 15 किलोमीटर दूर नया पुलिस कैम्प बनाया गया है. कांकेर पुलिस ने बताया कि हाल ही में कई पुलिस कैम्प बनाए गए हैं और नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं.

CRPF के तीन जवानों की मौत

पिछले दिनों ख़बर मिली थी कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के तीन जवान शहीद हो गए थे. ये मुठभेड़ तब हुई थी, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सुकमा और बीजापुर ज़िले की सीमा पर बने नए पुलिस कैंप की घेराबंदी कर रही थी. इस दौरान 400-500 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था. इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियनों में से एक- पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) के 200 लड़ाके शामिल थे. पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब 4 घंटे तक मुठभेड़ चली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *