Chhattisgarh: हिंदू संगठन की चेतावनी के बाद 7 महीने बाद एक्शन में आई पुलिस, छेड़खानी के मामले में मुख्तार खान पर दर्ज की FIR

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने छेड़छाड़ मामले के आरोपी पर 7 महीने बाद एफआईआर दर्ज की है। रायपुर की खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी मुख्तार खान ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ अश्लील हरकत की। बताया जा रहा है, यह FIR इसलिए दर्ज हुई है क्योंकि 1 फरवरी दोपहर से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें इसा मामले को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा थाने के घेराव की तैयारी की बात कही जा रही थी, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।

रायपुर के राजीव नगर में रहने वाली एक पीड़िता ने 14 अगस्त 2023 को थाना खम्हारडीह में एक शिकायत दी थी। उसमें उसने घर के सामने रहने वाले मुख्तार खान द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ और लगातार अश्लील हरकतें करके परेशान किए जाने की बात कही थी। शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। अब 7 महीने बाद पुलिस जगी है और आरोपी मुख्तार खान के विरुद्ध धारा 354, 354 (ख), 294, 506, 341 में तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता को जानने वाले बताते हैं कि 1 फरवरी सुबह से एक आंदोलन की सूचना व्हाट्सएप के जरिए वायरल हो रही थी। इस सूचना के अनुसार 2 फरवरी शाम 5:00 बजे से हिंदू संगठनों द्वारा खम्हारडीह थाने का घेराव करने की बात सामने आई थी। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने भी खम्हारडीह थाने का घेराव कर चुकी है। यह प्रदर्शन 29 जनवरी को किया गया था, जिसमें एक बुजुर्ग से हाथापाई की बात सामने आई थी।

पीड़िता ने बताया कि मुख्तार खान को लेकर शिकायत को 7 महीने से ज्यादा बीत गए हैं। इसको लेकर मैंने कई बार खम्हारडीह थाना का चक्कर काटा है। इस बात की जानकारी RTI के माध्यम से भी मांगी थी की किस कारण से पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। उसमें भी मुझे संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद इस मामले को संज्ञान में लिया गया है। अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी की जमानत याचिका भी खारिज हो गई है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मुख्तार खान द्वारा लगातार निजता का हनन किया गया है। युवती का कहना है कि मेरे घर के सामने आरोपी ने सीसीटीवी कैमरा लगाकर निजता का हनन किया है। आरोपी मुख्तार खान कैमरे के माध्यम से मेरे ऊपर नजर रखता है। वह देखता है कि मैं कब घर से निकली और कब लौटी? पुलिस के अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज करने के बाद मैंने निवेदन किया है कि उस कैमरे को निकलवा दिया जाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *