बच्चों को भी होता है किडनी स्टोन्स, इन 2 सफेद फूड्स के कारण बढ़ रही है बच्चों में किडनी की बीमारियां

Kidney diseases in kids: किडनी स्वस्थ ना हो तो पूरा शरीर बीमार पड़ सकता है और अलग-अलग तरह की बीमारियां हमें घेर सकती हैं। किडनी के स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2024) मनाया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी किडनी की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और इसका कारण है उनकी अनहेल्दी डाइट।

बच्चों के खाने-पीने की आदतें कर रही हैं उन्हें किडनी को कमजोर

एक्सपर्ट्स के अनुसार, नमक और चीनी से भरपूर डाइट के कारण बच्चों में अनहेल्दी लाइफस्टाइल उनकी किडनी को कमजोर कर रहा है जिससे बच्चों में किडनी से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि किडनी की बीमारियों के मुख्य कारण हैं-

-अनहेल्दी इटिंग हैबिट्स जैसे फास्ट फूड का सेवन

-व्यायाम की कमी

इन कारणों से लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी अन्य बीमारियां भी बढ़ती हैं जो लोगों की किडनी को सीधे-सीधे नुकसान पहुंचाती हैं। दिल्ली स्थित सीके बिरला हॉस्पिटल में नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स की निदेशक पूनम सिदाना ने बताया, ” ऐसे आंकड़ें सामने आए हैं जिनमें बच्चों में किडनी की बीमारी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। ऐसा लाइफस्टाइल से जुड़े फैक्टर्स के कारण हो रहा है।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *