China Covid-19: चीन कर रहा है जानलेवा कोरोना के नए स्ट्रेन पर प्रयोग, दुनिया भर में मचा हड़कंप

कोरोना वायरस की तबाही फिर से दुनिया में आ सकती है। इसके लिए चीन ने फिर से तैयारी शुरू दी है। अभी तक कोरोना संक्रमण ने दुनिया भर के करोड़ों बेगुनाहों को लील गया। चीन की इस नई चाल से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, चीन एक नए घातक कोविड जैसे वायरस पर प्रयोग कर रहा है। इस वायरस की चपेट में आने से चूहों की मृत्यू दर 100 फीसदी बताई जा रही है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह वायरस इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस बात का दावा प्री-पीयर रिव्यूड जर्नल में किया गया है।

3 जनवरी को बायोरेक्सिव (bioRxiv) पर प्रकाशित पेपर में दावा किया गया कि चीनी सेना (People’s Liberation Army -PLA) के प्रशिक्षित डॉक्टरों ने पैंगोलिन कोरोनावायरस (pangolin coronavirus) को अपना नया वेरिएंट बनाया है। लैब में बने इस वायरस को GX_P2V नाम दिया गया है।

संक्रमित होने के बाद चूहों की मौत

GX_P2V से संक्रमित होने पर चूहों में गंभीर लक्षण दिखाई दिए। संक्रमित होने के 5 दिनों के भीतर चूहों का वजन तेजी से कम होने लगा। उनके अंदर सुस्ती आने लगी। इसके साथ ही चूहों की आंखें भी सफेद होने लगीं। वायरस की चपेट में आने के 8 दिन के भीतर चूहों की मौत हो गई। इससे पता चलता है कि यह वायरस कितना जानलेवा है। रिसर्च में पता चला है कि यह वायरस चूहों के मस्तिष्क, आंखों और फेफड़ों तक फैल गया था। इसके साथ ही चूहो की मौत के आखिरी दो दिन पहले मस्तिष्क में वायरस का असर ज्यादा था।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *