China Covid Policy: चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म, 2023 में सात लाख से अधिक मौतें हुई दर्ज

कोविड का एक बार फिर से शुरुआत देखने को मिला है। चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ खत्म होने के बाद मौतों की संख्या में असाधारण सी वृद्धि देखी गई है, जो कि चौंकाने वाला आंकड़ा है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट ने बताया है कि 2023 में चीन में पिछले वर्ष की तुलना में करीब सात लाख अधिक की मौतें दर्ज हुई हैं।

चीन में सात लाख से अधिक मौतें

जारी फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में जन्म दर में गिरावट और मौतों की संख्या में वृद्धि के बीच में लगातार दूसरे वर्ष जनसंख्या में गिरावट हुई है। फोर्ब्स ने चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया कि 2023 में एक करोड़ 11 लाख लोगों की मौत हुई है, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 6,90,000 की वृद्धि हुई है।

मौतों की संख्या में कोविड-19 की वजह

बता दें कि, चीन में 2023 में मृत्यु दर प्रति 1,000 लोगों पर 7.87 मृत्यु रही, जबकि यह पिछले वर्ष प्रति 1,000 पर 7.37 थी। फोर्ब्स ने ब्लूमबर्ग के हवाले से यह बताया गया कि मौतों की संख्या में अचानक से वृद्धि के पीछे कोविड-19 एक कारण हो सकता है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *