China-Taiwan Conflict। China के गुब्बारे हमारी Air Defense में हो रहे हैं दाखिल, Taiwan ने लगाया आरोप
ताइपे । ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को चीन पर उत्पीड़न करने और स्वशासित द्वीप पर बार-बार गुब्बारे भेजकर जनता का मनोबल प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया। ताइवान की आधिकारिक सैन्य समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि इन गुब्बारों के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों के सामने गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।
मंत्रालय ने विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल यह गतिविधि बंद करने का आह्वान किया। खबर में कहा गया है, “मंत्रालय (ताइवान की) जनता से आग्रह किया जाता है कि वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वैचारिक युद्ध के तरीकों को स्पष्ट रूप से समझे और तर्कसंगत व शांतिपूर्ण तरीके से इसका सामना करे ताकि इससे प्रभावित होने से बचा जा सके।”
चीन के सरकारी मीडिया संस्थानों ने ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और ताइवान तथा अमेरिकी मीडिया पर मामले को तूल देने का आरोप लगाया है। चीन ने इन्हें मौसम संबंधी जानकारी देने वाले गुब्बारे बताया है, जिनसे कोई नुकसान नहीं है।