भारत के खिलाफ चीन की दोगली चाल, पाकिस्तान को सस्ते स्मार्टफोन सप्लाई कर रहा ड्रैगन
पाकिस्तानी अखबार ने बताया है कि चीन की तरफ से उन्हें सस्ते स्मार्टफोन सप्लाई किए जा रहे हैं। इसकी वजह से ही पाकिस्तान में स्मार्टफोन का बाजार बचा हुआ है। खास बात है कि पाकिस्तानियों की भी पहली पसंद चीनी स्मार्टफोन ही हैं। क्योंकि इनकी कीमत बहुत ज्यादा कम है। इसी वजह से ऐपल और सैमसंग जैसे ब्रांड्स की डिमांड पाकिस्तान में बहुत ज्यादा कम है। फैसलाबाद की स्मार्टफोन मार्केट का हवाला देते हुए एक डिजिटल एक्सपर्ट ने कहा कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ये बहुत जरूरी था।
फीचर्स की वजह से हैं पहली पसंद-
रिपोर्ट की मानें तो अगर चाइनीज स्मार्टफोन न होते तो पाकिस्तानियों के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्म करना मुश्किल हो जाता। यहां तक कि कई स्मार्टफोन डीलर्स को भी इस मुसीबत का सामना करना पड़ जाता। इनमें आपको बहुत कम कीमत में बहुत अच्छे फीचर्स मिलते हैं। यही वजह है कि इसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
पाकिस्तान में चाइनीज स्मार्टफोन का क्रेज- पाकिस्तान की बात करें तो यहां पर बहुत सारे स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान अभी बहुत सारी परेशानियों का सामना कर रहा है। फाइनेंशियल क्राइसिस के बीच लोगों के लिए कुछ भी खरीदना काफी परेशानी खड़ी कर सकता है। लेकिन अभी तक सामने आया है कि चाइनीज स्मार्टफोन्स अभी भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।