उटाह से लापता चीनी छात्र सुरक्षित बरामद, ‘साइबर अपहरण’ का शिकार हुआ
अमेरिका के उटाह राज्य में गत सप्ताह लापता हुए चीनी छात्र का पुलिस ने पता लगा लिया है और प्राधिकारियों ने बताया कि यह उसके परिवार से 80,000 डॉलर वसूलने के लिए किए गए ‘‘साइबर अपहरण’’ का मामला लगता है।
‘साइबर अपहरण’ तब होता है जब कोई व्यक्ति पीड़ित के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नियंत्रण कर लेता है और फिरौती मिलने तक उस पर से नियंत्रण नहीं छोड़ता है। चीन का 17 वर्षीय छात्र शुक्रवार को लापता हो गया था।
उसे आखिरी बार एक दिन पहले सॉल्ट लेक सिटी से करीब 48 किलोमीटर दूर रिवरडेल में उसके घर पर देखा गया था। रिवरडेल पुलिस ने शुरुआत में बताया था कि उनका मानना है कि छात्र को उसके घर से जबरन ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को वह रिवरडेल से करीब 40 किलोमीटर दूर एक स्थान पर सुरक्षित पाया गया।
पुलिस ने बताया कि उसे यह भरोसा दिलाया गया था कि चीन में उसके परिवार को धमकी दी गयी है और उसे एकांत वास करना पड़ेगा।
अभी यह पता नहीं चला है कि उसे (छात्र को) यह सूचना कैसे मिली और वह अलग क्यों रह रहा था।
इस बीच, उसके परिवार को फिरौती मांगने वाला एक पत्र और छात्र की तस्वीर मिली जिससे यह लग रहा था कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसकी जान खतरे में है। परिवार ने उसके मिलने से पहले ही 80,000 डॉलर की फिरौती दे दी