CID के सेट पर रखी गई थी आमिर खान की ‘लगान’ की नींव, ये कहानी आप नहीं जानते होंगे

जब-जब आमिर खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो साल 2001 में आई ‘लगान’ का जिक्र जरूर होता है. ब्रिटिश राज के दौरान की कहानी दिखाती इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. यूं तो बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स फिल्में बनी हैं, लेकिन लोगों ने जितना इस फिल्म को पसंद किया शायद ही किसी दूसरी फिल्म को किया हो. आमिर ने इस फिल्म में भुवन का रोल प्ले किया था, जो अंग्रेजों को टैक्स चुकाने के बदले उनसे एक क्रिकेट मैच खेलता है.
‘लगान’ को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ने तो हम सभी ने देखी है, लेकिन इससे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों. वो कहानी ये है कि इस हिट फिल्म की नींव एक समय पर टीवी के सबसे पॉपुलर शो रहे CID के सेट पर रखी गई थी. अब ये कैसे हुआ था. चलिए आपको उस बारे में बताते हैं.
CID और ‘लगान’ का कनेक्शन
साल 1998 में ‘सीआईडी’ की शुरुआत हुई थी. बी.पी. सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने कुछ समय में लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. शुरुआत में इस शो में आशुतोष गोवारिकर भी काम किया करते थे. वो इस शो में इंस्पेक्टर वीरेंद्र का रोल करते थे. इस शो में काम करने के दौरान ही उन्होंने बी.पी. सिंह से कहा था कि वो एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. अगर फिल्म चल गई तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन अगर नहीं चली तो शो में वापस ले लेना.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Ashutosh Gowariker (@ashutoshgowariker) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस शो में दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘लगान’ के लिए आशुतोष गोवारिकर ने काफी प्लानिंग की थी. इस फिल्म से जुड़ी सारी मीटिंग ‘सीआईडी’ के सेट पर ही शॉट के बीच में होते थे. सेट पर उनका अलग से एक कमरा था, जहां 8-10 लोग बैठे रहते थे. शॉट देने के बाद वो डायरेक्टर से पूछते थे कि क्या उनका काम हो गया? अगर हां में जवाब मिलता था तो वो उस कमरे में ‘लगान’ के लिए मीटिंग करने चले जाते थे. बाद में जब अगला शॉट रिकॉर्ड होता था तो फिर उन्हें बुलाया जाता था कि शॉट तैयार है. तो वो आते थे और फिर से अपने हिस्से की शूटिंग करते थे.
‘ऑस्कर’ में नॉमिनेट हुई थी ‘लगान’
‘लगान’ के लिए ‘सीआईडी’ छोड़ने का उनका फैसाल काफी सही साबित हुआ था. ये फिल्म ऑस्कर में भी गई थी. 74वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ये फिल्म नॉमिनेट हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई भी की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 24 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 65 करोड़ का कलेक्शन किया था. ‘लगान’ में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह, रघुबीर यादव, यशपाल शर्मा और प्रदीप राम सिंह रावत जैसे सितारे भी नजर आए थे. आशुतोष ने इस पिक्चर के बाद ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’, ‘मोहनजोदड़ो’ जैसी फिल्में भी बनाईं.
इस एक्टर ने ली थी आशुतोष की जगह
आशुतोष गोवारिकर के सीआईडी छोड़ने के बाद इंस्पेक्टर वीरेंद्र के किरदार को खत्म कर दिया था और अभिजीत नाम का एक नया कैरेक्टर शमिल किया गया था. अभिजीत का रोल एक्टर आदित्य श्रीवास्तव ने निभाया, जिन्हें इस शो में आशुतोष से भी ज्यादा पसंद किया गया. देखते ही देखते ‘सीआईडी’ का ये कैरेक्टर लोगों का सबसे फेवरेट बन गया. साल 2018 में ये शो ऑफ एयर हो गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *