Cinema Lovers Day: 99 रुपये में मिलेगी मूवी की टिकट, बस यहां से करना होगा बुक

अगर आपको भी नई फिल्में हॉल पर देखना पसंद हैं तो ये जानकारी आपको खुश कर देगी. 31 मई को दुनियाभर में सिनेमा लवर्स डे सेलेब्रेट किया जा रहा है. इसके वजह से हर मूवी हॉल में आपको केवल 99 रुपये में फिल्म देखने का मौका मिल रहा है. इस बार सिनेमा लवर्स डे 4 हजार से ज्यादा सिनेमा हॉल्स में मनाया जा रह है. अगर आप 99 रुपये में नई रिलीज हुई मुवी देखना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं. ऑफलाइन तो आप टिकट काउंटर से खरीद सकते हैं लेकिन ऑनलाइन 99 रुपये में टिकट लेने के लिए नीचें इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.
कई मूवी हॉल्स पर कम पैसों में मूवी देखने का मौका मिल रहा है इसमें PVR-INOX, CityPride, Asian, Cinepolis, Miraj, MUKTA A2, MOVIE TIME, MOVIEMAX, WAVE, M2K, DELITE शामिल हैं.
ऑनलाइन 99 रुपये में मूवी टिकट
इसके लिए सबसे पहले PVR या INOX की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद अपनी फेवरेट मूवी और शो टाइम सलेक्ट करें. ये करने क बाद 99 रुपये की टिकट बुक करें. अगर आप ऑफलाइन टिकट ले रहे हैं तो आपको 99 रुपये में ही मिल सकती है. लेकिन अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो टोटल बिल थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है.
ऑनलाइन आप PayTM, Amazon Pay और BookMyShow जैसे पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से टिकट खरीद सकते हैं. यही नहीं कोछ मूवी हॉल भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट बुकिंग करने की सुविधा देते हैं.
99 रुपये में नहीं मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस

99 रुपये में आपको बेसिक सीट्स पर मूवी देखने का मौका मिलेगा. वैसे पीवीआर जैसे हॉल्स की बेसिक सीट्स भी काफी बेहतर होती हैं. 99 रुपये में IMAX और रिक्लाइनर जैसी प्रीमियम सुविधा नहीं मिल रही है. आपको इस फॉर्मेट में मूवी देखने के लिए जो फिक्सड अमाउंट है, वो ही देना होगा.
वहीं ऑनलाइन 99 रुपये में टिकट बुक करेंगे तो कन्वीनियंस फीस या GST शामिल नहीं होगा. ये अमाउंट आप जिस प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कर रहे हैं उसके हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
अगर आप मात्र 99 रुपये ही मूवी देखने का मजा लेना चाहते हैं तो ऑफलाइन काउंटर से टिकट लेकर ही कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *