Citroen Basalt एसयूवी 2 अगस्त को करेगी एंट्री, टाटा कर्व से होगा मुकाबला
सिट्रॉएन भारतीय बाजार में नई कार लाने जा रही है, जिसका नाम होगा बासाल्ट. ये कार भारत में 2 अगस्त को डेब्यू करेगी और कुछ दिनों बाद इसकी कीमत अनाउंस की जाएगी. कर्व के अलावा सिट्रॉएन बासाल्ट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस से होगा. वहीं कंपनी बासाल्ट का इलेक्ट्रिक मॉडल साल 2025 की शुरुआत में आएगा, जो कर्व ईवी से मुकाबला करेगा.
सिट्रॉएन बासाल्ट SUV की लंबाई 4.3 मीटर होगी. इसमें सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे. ये कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
Citroen Basalt का डिजाइन
बासाल्ट एसयूवी के डिजाइन पार्ट्स सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस से मिलते जुलते होंगे. जैसे कि इसमें टू-पार्ट ग्रिल, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट, क्रोम फिनिश वाला लोगो, LED DRL और बोनट. इसके फ्रंट ग्रिल में सी3 एयरक्रॉस से थोड़ा अलग स्टाइल मिलेगा. हैलोजन यूनिट्स की जगह प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, अलग क्लैडिंग के साथ व्हील आर्क भी इसमें देखने को मिलेगा. इसके अलावा कार में नए डिजाइन के टेललैंप, नई और बड़े LED सिग्नेचर, पुल-टाइप डोर हैंडल्स, ब्लैक और सिल्वर फिनिश के साथ डुअल टोन बंपर मिल सकता है.
Extraordinary comfort isn’t where we finish; it’s where we start.
The Citroën Basalt.
Coming soon.#TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënBasalt #CitroenIndia #ComingSoon pic.twitter.com/wj4zc2J29f
— Citroën India (@CitroenIndia) July 19, 2024
Citroen Basalt के फीचर्स
इस कूप स्टाइल एसयूवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट और रियर में USB चार्जर, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडजस्ट किए जाने वाले हेडरेस्ट, डुअल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं.
Get ready to experience Design Beyond Imagination.
The All-New Citroën Basalt is coming soon!
Stay tuned for a revolution in style and innovation. #TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënBasalt #DesignBeyondImagination #ComingSoon pic.twitter.com/qVhX1jeUB2
— Citroën India (@CitroenIndia) July 17, 2024
Citroen Basalt का इंजन
बासाल्ट में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है. ये सेटअप 110bhp और 205Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.