Citroen eC3 इलेक्ट्रिक का नया वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 320KM की रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen भारतीय कार बाजार में धीर-धीरे लोकप्रिय हो रही है। कंपनी भारतीय बाजार में C5 एयरक्रॉस, C3, eC3 EV और C3 एयरक्रॉस नाम से चार मॉडल बेच रही है।

हाल ही में सिट्रॉन ने अपनी eC3 इलेक्ट्रिक को नए शाइन वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल को 13.20 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

कंपनी ने नए वैरिएंट में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। नए eC3 शाइन वेरिएंट में आपको फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 15-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, रियर वाइपर, वॉशर और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है।

नए Citroen eC3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की भी सुविधा दी गई है।

कंपनी इस इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए वैकल्पिक डुअल-टोन रंग भी पेश कर रहा है। लेकिन इन सबके लिए eC3 EV के नए टॉप वेरिएंट की कीमत FEEL वेरिएंट से 40,000 रुपये ज्यादा है। अगर आप डुअल-टोन कलर चाहते हैं तो आपको 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

शाइन वेरिएंट के अलग-अलग वर्जन की कीमतों पर नजर डालें तो eC3 शाइन बेस मॉडल की कीमत 13.20 लाख रुपये, Shine VIBE PACK की कीमत 13.35 लाख और Shine DUAL TONE VIBE PACK की कीमत 13.50 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है।

Citroen ने 2024 मॉडल Citroen eC3 EV के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें आपको 29.2 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 56 बीएचपी की पावर और 143 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

यह कार 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इलेक्ट्रिक मोटर ईवी को 107 किमी/घंटा की अधिकतम गति से यात्रा करने में भी सक्षम बनाती है।

इसमें नॉन-रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग किया गया है और यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसमें 15 एम्पियर का होम चार्जिंग ऑप्शन भी मिलता है।

Citroen eC3 EV को 15 amp प्लग पॉइंट का उपयोग करके 10.5 घंटे के 10-100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। अगर डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जाए तो बैटरी को महज 57 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

भारतीय बाजार में Citroen eC3 EV का मुकाबला टाटा टियागो ईवी, हाल ही में लॅान्च हई नई पंच ईवी और एमजी कॉमेट के साथ है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि नई Citroen eC3 EV नई TATA Punch EV को कितना टक्कर दे पाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *