भारतीय बाजार में जल्द मारेगी एंट्री Citroen EC3 Shine ,Punch EV से होगा मुकाबला
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Citroen EC3 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने Citroen EC3 शाइन वेरिएंट को तीन ऑप्शन शाइन, शाइन वाइब पैक और शाइन डुअल टोन वाइब पैक में लॉन्च किया है।
कंपनी इन तीन विकल्पों में ग्राहकों को 41 कस्टमाइजेशन विकल्प दे रही है।इस कार को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं, अगर आप साइट से बुक करते हैं तो आपको इस कार की डिलीवरी सीधे आपके घर पर मिलेगी। शाइन वेरिएंट में क्या नया है और इस वेरिएंट की कीमत क्या है? हमें बताइए।
नया क्या है?
इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप शाइन वेरिएंट में फुली लोडेड फीचर्स हैं जैसे कि इस मॉडल में आपको इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM (साइड मिरर), 15 इंच अलॉय व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, रियर और फ्रंट स्किड प्लेट, रियर वाइपर और वॉशर, लेदर मिलेगा। स्टीयरिंग व्हील और रियर डिफॉगर जैसी सुविधाओं के साथ।
Citroen EC3 शाइन: बैटरी और स्पीड
Citroen कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 29.2 kWh की बैटरी दी है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 76bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। स्पीड की बात करें तो इस कार का शाइन वेरिएंट महज 6.8 सेकेंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेगा।
ड्राइविंग मोड और ड्राइविंग रेंज
Citroen के मुताबिक, ग्राहकों को शाइन वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड इको और स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 320 किलोमीटर तक चल सकती है।