बिग बॉस के घर में फिर एक दूसरे से भिड़े अभिषेक और ईशा, एक्टर ने फिर खोया अपना आपा
टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही है। हाल ही में प्रतियोगियों के परिवार वाले शो में आए, मगर दोनों तब भी चुप नहीं रहे और फिर दोनों के बीच बड़ी लड़ाई हो गई।
इतना ही नहीं दोनों ने घर वालों के सामने ही एक-दूसरे को गंदी गाली दी। दोनों ने जो किया इस पर वीकेंड का वार पर जरूर बवाल होने वाला है।
दरअसल, गार्डन एरिया में कुछ प्रतियोगी बैठे होते हैं। मुनव्वर फारूकी की बहन भी वहीं बेंच पर बैठी होती हैं। तभी अंकिता, अभिषेक को बोलती हैं कि आपने सेब को कहीं फेंक दिया। इस पर अभिषेक बोलते हैं हां ताकि कूड़ा ना दिखे कहीं। तभी ईशा कमेंट करती हैं कि गंदगी दिखे नहीं बस मैं फैलाऊं मैं। अभिषेक कहते हैं कि उनके साथ कुछ बोलो नहीं। मगर ईशा चुप नहीं बैठती हैं और फिर अभिषेक को पोक करती हैं कि कैसे उनके गलत बिहेवियर के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया था। दोनों की बहस बढ़ जाती है और ईशा उन्हें कुत्ता बोल देते हैं। अभिषेक भी बहुत भड़क जाते हैं और वह भी उन्हें कुत्ती बोलते हैं। तत्पश्चात, सभी अभिषेक को चुप करवाने लगते हैं।