10वीं की परीक्षाएं 7 से मार्च होंगी शुरू, छात्र जानें परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय

राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कल, 7 मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 30 मार्च 2024 तक चलेगी. 10वीं की परीक्षा पहले दिन अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी

उसके बाद 12 मार्च हिंदी और 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर होगा. मैट्रिक की परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होंगी. 75% या उससे अधिक दिव्यांग वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

एग्जाम सेंटर पर किसी भी छात्र को बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पहुंचना होग. निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड एग्जाम डेटशीट जारी करते हुए RBSE ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी और अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बोर्ड परीक्षाओं में कदाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

छात्र इनका रखें ध्यान

  • एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो युक्त पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं.
    मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस केंद्र पर लेकर जाना प्रतिबंधित है.
    छात्र पारदर्शी बोतल में पानी लेकर जा सकते हैं.
    स्टेशनरी भी केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति है.
    एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईकार्ड भी लेकर जाना होगा.

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा में 10 लाख से अधिक लड़के और लड़कियां शामिल हो रहे हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हुईं हैं और 4 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड अधीक्षक/निरीक्षकों/निरीक्षकों की नियुक्ति करेगा और परीक्षा के दौरान उम्मीदवार द्वारा किसी भी कदाचार की अनुमति नहीं है. नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्र पर कड़ी सुरक्षा भी रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *