Cleanest Villages In India: ये हैं भारत के सबसे साफ सुथरे गांव, जीवन में एक बार जरूर जाएं

शहरों में रहना हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है. बढ़ती आबादी के कारण कभी ना खत्म होने वाला ट्रैफिक जाम, लोगों का शोर शराबा, कंक्रीट की ऊंची-ऊंची इमारतें और रोज उड़ने वाली धूल मिट्टी और गंदगी.

इस तरह के वातावरण में रहने वाले हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह एक ऐसी जगह जाए जो खूबसूरत दिखने के साथ काफी शांत भी हो और जहां पर ताजी हवा में खुलकर सांस भी ली जा सके.

भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो अपनी इन्हीं सब खूबियों के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ ही अपनी साफ-सफाई के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने जीवन में एक ना एक बार यहां घूमने के लिए जरूर जाएं.

मावलिननांग- मावलिननांग को एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है. इस गांव को 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा “एशिया के सबसे स्वच्छ गांव” की उपाधि से सम्मानित किया गया था. मावलिननॉन्ग के 95 घरों में से हर घर में बांस से बना एक कूड़ेदान है, जिसका इस्तेमाल कचरा इकट्ठा करने के लिए किया जाता है. फिर इसे एक सामान्य गड्ढे में डालकर खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इस गांव में 100 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं. इस गांव में हर उस प्लास्टिक पर बैन है, जिसे आसानी से रिसाइकिल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा गांव की हवा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यहां धूम्रपान करना भी बैन है, यही नहीं, अगर कोई स्मोक करते हुए दिखता भी है, तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *