Cleaning Tips: स्टील बोतल में जमी नमक की परत को इस एक चीज से मिनटों में करें साफ

गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। लेकिन गंदे बोतल में पानी पीना बीमारियों को दावत देने के समान होता है। अक्सर लोग गुनगुने पानी को रखने के लिए स्टील की बोतल का इस्तेमाल करते हैं ताकि बार-बार पानी गर्म न करना पड़ा। गर्म पानी रखने की वजह से कुछ समय के बाद इन बोतल में सफेद परत जम जाती है जिसे साफ करना कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने बोतल को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।

बोतल के अंदर जमी गंदगी हटाने के लिए आप सबसे पहले नींबू का रस और छिलका डाल दें। इसके बाद 1-2 चम्मच नमक और गर्म पानी (कूरियर बॉक्स रीयूज) डालकर ढक्कन बंद करके एक रात के लिए छोड़ दें। उसके बाद बोतल में भरे हुए पानी को हिलाकर पलट दें। अब बोतल में छोटा चम्मच डिश सोप डालकर ब्रश की मदद से साफ करें। इस हैक की मदद से आप स्टील बॉटल में जमी सफेद परत को आसानी से साफ कर सकती हैं।

पानी की बोतल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर (कुल्हड़ रीयूज) का इस्तेमाल कर सकती हैं। बोतल में बेकिंग डालें। इसके बाद इसमें विनेगर डालें। विनेगर डालने पर बोतल में झाग बनने लगेगा। इसके बाद बोतल में धीरे-धीरे करके दो बार में गर्म पानी डालें। अगर बोतल में ज्यादा दाग है तो आप इस प्रोसेस को रात भर के लिए छोड़ सकती हैं। बोतल को खुला रखें क्योंकि बेकिंग सोडा या फिर विनेगर का इस्तेमाल बोतल की लिड को खराब कर सकती है। इसके बाद बोतल में भरे हुए पानी को आधा पलट दें। उसके बाद ब्रश की मदद से ब्रश को रगड़ लें। रगड़ने के बाद पानी को पलटकर साफ पानी से धुल लें।

बोतल में मौजूद बदबू को हटाने के लिए अखबार कारगर

बोतल को लंबे समय तक बंद करके रखने से एक अजीब तरह की स्मेल आने लगती है। इस स्मेल को दूर करने के लिए आप अखबार का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बोतल को खोलकर उसके अंदर अखबार को डाल कर रख दें। अगर बोतल से ज्यादा बदबू आ रही है तो आप इस प्रोसेस को रातभर के लिए भी कर सकती हैं। ऐसा करने से अखबार स्मेल खत्म में मदद करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *