क्लाइमैक्स ऐसा कि दांतों तले दबा लोगे उंगलियां, पकड़ लोगे माथा, OTT पर हैं ‘दृश्यम’ से तगड़ी सस्पेंस वाली 6 फिल्में

इन सस्पेंस-थ्रिलर वाली फिल्मों को आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. ‘दृश्यम’ की तरह ही एक तमिल फिल्म का हिंदी में रीमेक भी बना था. इसे भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया, तो आइए जानते हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इन फिल्मों के बारे में हैं, जिनके आगे बॉलीवुड फिल्में भी पानी भरती नजर आती हैं.

पहले नंबर पर है ‘पोर तोझिल’ है. जून 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में आर शरद कुमार और अशोक सेल्वन लीड रोल में है. यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है. एक सीरियल किलर की तलाश में दो ऑफिसर्स लगते हैं. इसे आप सोनी लिव पर हिंदी समेत कई भाषाओं में देख सकते हैं.

दुल्कुर सलमान स्टारर ‘सैल्यूट’ मार्च 2022 में रिलीज हुई. फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. यह एक क्राइम थ्रिलर है. फिल्म आपको बांधे रखती है. इसे खुद दुलकर ने प्रोड्यूस किया है. इसे भी आप हिंदी समेत कई भाषाओं में सोनी लिव पर देख सकते हैं.’रत्सासन’ साल 2018 में आई क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इसे राम कुमार ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में विष्णु विशा और अमाला पॉल हैं. फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स आपके दिमाग का पूरी तरह से घुमा देते हैं. विष्णु एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाते हैं और अपनी टैक्टिस से आरोपी को पकड़ने की कोशिश करते हैं. इस फिल्म को भी आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.

साल 2019 में ‘रक्षकुडु’ में बेल्लामकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरम लीड रोल में थे. फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. यह रत्सासन का तेलुगु रीमेक थी. यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी. पहली फिल्म की तरह इसे भी खूब पसंद किया गया. इसे जी5 पर देख सकते हैं.

ममता मोहनदास, राशि खन्ना और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘भ्रमम’ ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है. यह हिंदी फिल्म अंधाधुन का मलयालम रीमेक है. इसका सस्पेंस भी आयुष्मान खुराना वाली फिल्म से इंटरेंस्टिंग है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.ममूटी स्टारर ‘पुझु’ एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है. फिल्म में ममूटी ने एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. वह हर किसी पर शक करते हैं. फिल्म का आखिरी सीन अनएक्सपेक्टेड होता है. यकीनन आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. इसे आप सोनी लिव पर हिंदी समेत कई भाषाओं में देख सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *