Clothes Dryer: मिनटों में कपड़े सुखा देगी ये मशीन, बैग में भरकर ले जाओ कहीं भी
इन दिनों कपड़ों को सुखाना काफी मुश्किल हो गया है. बाहर बारिश है और घर में पंखे भी नहीं चल रहे. ऐसे में कपड़े सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन का ड्रायर ही इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब कहीं बाहर या हिल्स स्टेशन पर जाते हैं.
ऐसे में अगर कपड़े भीग जाएं तो उन्हें सुखाना आसान नहीं होता है. लेकिन आपको अब इतना परेशान नहीं होना पड़ेगा. आप Mini Dryer की मदद से अपने कपड़ें मिनटों में सुखा सकेंगे.
Auslese Portable Clothes Mini Dryer
इस ड्रायर में आपको ट्यूब मोड भी मिलता है जिसमें आप शूज, सॉक्स, कपड़े, बेड आदि चीजों को आसानी से मिनटों में सुखा सकते हैं. ये एक पोर्टेबल डिवाइस है जो 400W की पावर के साथ आता है. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,480 रुपये में खरीद सकते हैं.
AVIRA Electric Portable Clothe Dryer
ये ड्रायर ज्यादा जगह नहीं लेते हैं इन्हें आप पाक कर के बैग में भी पैक कर के कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें आपको रैपिड ड्राइंग टेक्नोलॉजी मिलती है. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 11,999 रुपये है लेकिन आप इसे 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
220V Electric Portable Dryer
250W ड्राइंग पावर के साथ आने वाला ये डिवाइस आपके कपड़ों को जल्दी से ड्राई कर सकता है. इसे आप अपने साथ सफर में भी कैरी कर सकते हैं. इसकी ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये है लेकिन आप इसे 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,957 रुपये में खरीद सकते हैं.
Xpressdryr Aurate Pro Max Portable
इस ड्रायर में आपको काफी फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें आप अपने बेबी के कपड़ों को भी आराम से सुखा सकते हैं. वैसे तो गैजेट की ओरिजनल कीमत 8,555 रुपये है लेकिन आप इसे 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,799 रुपये में खरीद सकते हैं.