CM केजरीवाल पहले की तरह काम करेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने माना गिरफ्तारी गलत थी; बोले AAP सांसद संजय सिंह

दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि कल अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए जो बातें लिखी हैं उससे साबित होता है कि सीएम की गिरफ्तारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कासाजिश थी.
संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट ने वही कहा जो हम कहते आ रहे थे. उनका उद्देश्य अरविंद केजरीवाल की राजनीति खत्म करना है. नेताओं की खरीद फरोख्त करना था, लेकिन ये हमें ना दिल्ली में तोड़ पाए, ना पंजाब में ना ही एमसीडी में. हमारे नेताओं को जेल में डाला गया लेकिन हम टूटे नहीं. हमारे नेता झुके नहीं बल्कि लड़ना स्वीकार किया.
आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले को मनगढ़ंत बताया
आप सांसद ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि झुकता है तानाशाह, झुकाने वाला चाहिए. तानाशाह प्रधानमंत्री को झुकाने वाले अरविंद केजरीवाल हैं. क्या है शराब घोटाला? मनगढ़ंत और झूठ है, जिसका न हाथ है न पैर है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 22 महीने तक सीबीआई को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की याद नहीं आई. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने CBI को कहा कि सोते रहो.
ईडी से काम चलाएंगे, लेकिन ED के मामले में जमानत मिली तो 22 महीने पुराने मामले में गिरफ्तार करवा दिया. कोर्ट ने कहा कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोता. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. CBI उनके अधीन है, उनके पिंजरे में ही कैद तोता है.
क्या केजरीवाल कोई फाइल साइन कर पाएंगे?
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से बीजेपी के लोग चीख-चिल्ला रहे हैं कि उन पर कई रोक लगी है. इसीलिए मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी गुस्से और नफरत से भरी हुई है. बीजेपी बेशर्मी और निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर जीती है. सुप्रीम कोर्ट का इतना बड़ा फैसला आ गया इसके बावजूद बेशर्मी से BJP वाले झूठ बोलते हैं. पहले कहते थे कि क्या किसी को जमानत मिली है? अब जब जमानत मिल गई, तो कह रहे हैं कि जमानत ही तो मिली है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली वाले BJP की जमानत जब्त कराएंगे और कहेंगे कि BJP की जमानत ही तो जब्त हुई है, तब इन्हें अक्ल आएगी. बेशर्मी से झूठ बोलने का रिकॉर्ड केवल BJP बना सकती है.
‘बीजेपी के मन में लड्डू क्यों फूट रहा?’
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल साइन नहीं कर सकते, मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं कर सकते. उन्होंने यह सपना कहां देख लिया? उनके मन में लड्डू क्यों फूट रहे हैं? बीजेपी दिल्ली वालों का काम रोकना चाहती है. वह लोगों की मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा रोकना चाहती है. क्या उसने कोर्ट का ऑर्डर पढ़ा है? CM अरविंद केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है. सारे मंत्री अपना-अपना काम करते हैं और अपनी-अपनी फाइलों पर खुद साइन करते हैं. अरविंद केजरीवाल उन्हीं फाइलों पर साइन करते हैं जो अप्रूवल के लिए LG से पास होती हैं और जो फाइलें LG के पास जाएंगी, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें साइन करने से नहीं रोका है.
संजय सिंह बोले- मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले की तरह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे, दिल्ली के लोगों के लिए लड़ते रहेंगे और उन्हें उनका हक दिलाते रहेंगे. दिल्ली के लोगों का एक भी काम नहीं रुकेगा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल को किसी भी काम करने से नहीं रोका है. उन्हें हर उस जरूरी फाइल पर साइन करने का अधिकार है, जो LG के पास जाती है. .
आतिशबाजी के सवाल पर क्या बोली AAP?
इस सवाल पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये ऐसी ही पार्टी (BJP) है कभी आलू पूड़ी कभी ये सब लेकर आ जाते हैं. दिल्ली में काम करने के लिए अभी और जरूरी काम भी है. देश को शर्मसार करने वाला एक वीडियो जरूर सामने आया है. अपने आप को योद्धा और हीरो बताने वाले प्रधानमंत्री के सुरक्षा सलाहकार पुतिन को सफाई दे रहे हैं. वो देखकर एक एक भारतीय का सिर शर्म से झुक गया. सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री किसी भी देश की यात्रा करने जाएं तो वो 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. पहले कहते थे कि युद्ध रुकवा दिया, और अब यूक्रेन चले गए तो सफाई दे रहे हैं. वे 140 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *