CM को भी रेडलाइट पर रुकना ही होगा! किस राज्य में आया VIP कल्चर पर नया नियम?

वीआईपी कल्चर को चुनौती देते हुए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने नया नियम जारी किया है. कहा गया है कि चाहे कोई VIP हो, यहां तक कि राज्य का मुख्यमंत्री भी,अब से हर किसी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा.

नियम लागू होने के बाद से VVIP मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम की समस्या से आम लोगों को राहत मिलेगी. CM ने ये निर्देश सूबे के पुलिस महानिदेशक (DGP) को दिए हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री की पहल पर लिए गए इस फैसले का हर तरफ स्वागत किया जा रहा है. 21 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री का काफिला जयपुर में ओटीएस सर्किल के रेड सिग्नल पर रुका. CM जयपुर एयरपोर्ट से अपने घर जा रहे थे. हालांकि इस दौरान सिक्योरिटी के लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर रखा था. कई लोग CM की फोटो लेते हुए दिखाई दिए.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, DGP UR साहू ने बताया कि उनके पास CM का फोन आया था कि उनके शहर में निकलते वक्त लोगों को परेशानी होती है. ये फैसला आम लोगों की समस्या दूर करने के मकसद से लिया गया है. खबर है कि CM के फैसले को लेकर इंटेलिजेंस ADG और जयपुर पुलिस कमीश्नर चर्चा कर फाइनल प्लान बनाएंगे. CM के काफिले वाले वाहनों पर जो पुलिस अधिकारी हैं उनसे भी मामले पर राय ली जाएगी.

बता दें, भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा BJP से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. वो पहली बार विधायक बने और पहली बार में ही उन्हें CM पद की ज़िम्मेदारी भी मिल गई. संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद की भी ज़िम्मेदारी दी गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *