CMPFO Recruitment 2024: कोल माइंस में बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई

ई दिल्ली: कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (CMPFO ने) जॉब वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को या उससे पहले दिए गए पते पर भेजना होगा. फाइनेंशियल एडवाइजर, रीजनल कमीश्नर I, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर, रीजनल कमीश्नर-II, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट कमीश्नर (IT), असिस्टेंट कमीश्नर , असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर ग्रेड II के पदों पर भर्ती निकाली है.

क्या होनी चाहिए योग्यता

सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस ) में डिग्री होनी चाहिए. वहीं फाइनेंशियल एडवाइजर- उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस ) में डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट कमीश्नर पद के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में प्रमुखता के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएश की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 61 पदों को भरा जाना है.

आयु सीमा कितनी होनी चाहिए

अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है उम्मीदवारों की उम्र इससे अधिक नहीं होनी चाहिए.

सैलरी

सीएमपीएफओ भर्ती 2024 की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, वेतन मैट्रिक्स में लेवल 6 से लेवल 13 तक (पदों के अनुसार) सैलरी दी जाएगी.

कैस करना है आवेदन

आधिकारिक नोटिफिकेषन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए CMPFO की आधिकारिक वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद फॉर्म को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. पता- कोल माइंस प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (CMPFO), पुलिस लाइन, धनबाद, झारखंड, पिन 826001

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *