कोच एंडी फ्लॉवर ने बताई वजह, इस वजह से यश दयाल और अल्जारी जोसेफ के लिए चुकाई मोटी रकम
पिछले दिनों हुई इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction2024) में आरसीबी का प्रबंधन खासा व्यस्त रहा. और कुछ खिलाड़ियों के लिए उसने बाकी फ्रेंचाइजियों के साथ खासा मुकाबला किया. वैसे रॉयल चैलेंजर्स कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए बीस करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाने के बावजूद उन्हें हासिल नहीं कर सके, लेकिन RCB प्रबंधन लेफ्टी पेसर यश दयाल (Yash Dayal) और अल्जारी जोसेफ (Alazarri Joseph) को खुद से जोड़ने में सफल रहा. वैसे इन दोनों के लिए ज्यादा रकम खर्च करना एक वर्ग को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और इन लोगों ने नीलामी में आरसीबी की रणनीति को लेकर सवाल खड़ा किया था. लेकिन अब उसके कोच एंडी फ्लॉवर ने बताया है कि क्यों मैनेजमेंट ने इन दोनों पर इतना पैसा खर्च किया
फ्लॉवर ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा कि जहां तक यश दयाल क सवाल है, तो हमने पिछले साल उनकी क्षमता को देखा था. निश्चित तौर पर दयाल के पास नई गेंद को स्विंग कराने और विकेट लेने की क्षमता है. मैं जानता हूं कि कई मौकों पर स्लॉग ओवरों में उन्हें खासा मुश्किल समय का सामना करना पड़ा है, लेकिन हमारा विश्वास है कि उनके भीतर उच्च स्तरीय क्षमता है. और कई अहम बातों के मद्देनजर हम उनकी ओर निहार रहे हैं.
साथ ही, फ्लॉवर ने पैट कमिंस को खरीदने में प्रबंधन की नाकामी के बारे में भी कहा कि हमने कमिंस को लेने के लिए खासा प्रयास किया, लेकिन आखिरी में पिछड़ गए. इसके बाद हम अल्जारी के लिए गए और उन्हें अपने साथ जोड़कर खुश हैं. वह एक स्तरीय गेंदबाज हैं. जिंबाब्वे पूर्व कप्तान ने कहा कि फैफ डु प्लेसी और मैं उनके साथ पहले सेंट लुसिया में काम कर चुके थे. वहीं, फैफ ने उनके साथ दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में काम किया. आरसीबी की बल्लेबाजी पर फ्लॉवर ने कहा कि कैमरुन ग्रीन की जरुरत के साथ हम निश्चित तौर पर मिड्ल ऑर्डर में पावर हिटर जाते थे. इसीलिए हमने नंबर चार और पांच पर क्रमश: ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन को लिया. नंबर छह पर हमारे पास दिनेश कार्तिक हैं. वहीं फैफ, विराट कोहली और रजत पाटीदार शीर्ष क्रम में हैं. हम सोचते हैं कि ये हमारे शीर्ष छह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. और ऐसे में हमें बड़ा स्कोर बनाना चाहिए और कुछ ऐसे ही स्कोरों का पीछा करना चाहिए.