दिसंबर में कोयला उत्पादन 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन पर पहुंचा
ई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। देश का कोयला उत्पादन पिछले साल दिसंबर में 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन (एमटी) पर पहुंच गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 में दिसंबर तक संचयी कोयला उत्पादन 12.47 फीसदी बढ़कर 684.31 मीट्रिक टन हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के दौरान यह 608.34 मिलियन टन रहा था
कोयाला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि देश का कोयला उत्पादन दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर 10.75 फीसदी बढ़कर 92.87 मिलियन टन (एमटी) रहा है। इससे पिछले वर्ष के समान अवधि में कोयाला का उत्पादन 83.86 मिलियन टन रहा था। मंत्रालय के मुताबिक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन दिसंबर में 8.27 फीसदी की वृद्धि के साथ 71.86 मिलियन टन हो गया है, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 66.37 मिलियन टन रहा था
मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर में कोयले का डिस्पैच (प्रेषण) 8.36 फीसदी की वृद्धि के साथ 86.23 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो दिसंबर 2022 में 79.58 मिलियन टन था। इसी तरह कोल इंडिया लिमिटेड का प्रेषण दिसंबर 2023 में 66.10 मिलियन टन रहा, जबकि दिसंबर 2022 में 62.66 मिलियन टन था, जो 5.49 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 में संचयी कोयला प्रेषण (दिसंबर 2023 तक) 11.36 फीसदी की वृद्धि के साथ 709.80 मिलियन टन हो गया है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के दौरान यह 637.40 मिलियन टन था।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनी
त