कोयला तस्कर रिश्वत का पैसा सड़क पर फेंक चलता बना, पुलिस ने वो भी उठा लिए
झारखंड में पुलिसकर्मी रिश्वत का पैसा सड़क से उठाने में भी नहीं हिचकते. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. महकमे को शर्मसार करने वाला ये वीडियो रामगढ़ थाना क्षेत्र का है.
इसमें पुलिसकर्मी सड़क से कुछ उठाते दिख रहे हैं. आरोप है कि वो पैसा उठा रहे थे जिसे कोयला तस्कर वहां फेंक गए.
सड़क पर फेंकी घूस पुलिस ने उठाई
इंडिया टुडे से जुड़े राजेश वर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में कोयला तस्कर साइकिल और मोटर साइकिल से अवैध कोयला ले जाते दिख रहे हैं. रास्ते में उन्हें पुलिसकर्मी दिखते हैं तो वे रिश्वत का पैसा सड़क पर ही फेंकते हुए आगे बढ़ जाते हैं. इसके बाद पास वहां खड़े पुलिसकर्मी सड़क पर गिरे रुपये उठाने लगते हैं.
ये वीडियो रांची-पटना NH/33 के पास रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक का है. मामले को संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों ने रिश्वत लेने के आरोप में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इनके नाम जगनारायण राम (एसआई, रामगढ़), ओमप्रकाश महतो (आरक्षी), मंटू मुंडा (गृह रक्षक) और राकेश कुमार शर्मा (गृह रक्षक) हैं.
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने मामले पर कहा,
“हमने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें गश्त ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा रिश्वत के रूप में सड़क पर फेंके गए पैसे उठाते दिख रहे हैं. मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए गए थे.”
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि रामगढ़ उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) किशोर कुमार रजक ने वायरल वीडियो की जांच की है. अभी तक की पड़ताल में रिश्वत के आरोप को सही पाया गया है. इसके बाद चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया.