Coffee Hair Pack: नींद भगाने के साथ बालों को शाइनी बनाएगी कॉफी, ऐसे करें इस्तेमाल
Coffee Hair Pack: खूबसूरत बालों की चाह हर महिला रखती है और वो ये चाहती हैं कि उनके लंबे घने बालों की हर जगह तारीफ होनी चाहिए. खूबसूरत बालों के महिलाएं महंगे से महंगा प्रोडक्ट इस्तेमाल करने को तैयार हो जाती है. इतना ही नहीं वो कई ऐसे ट्रीटमेंट भी लेती हैं जो काफी महंगे होते हैं. इन ट्रीटमेंट की वजह से बाल कुछ दिनों के लिए खूबसूरत तो हो जाते हैं लेकिन इसे फॉलो न करने से दुबारा से बाल रूखे बेजान हो जाते हैं. इन ट्रीटमेंट की वजह से बालों को बहुत नुकसान भी पहुंचता है. अगर आप बालों को डैमेज होने से बचाना चाहती हैं तो घर पर नेचुरल हेयर केयर रूटीन से बालों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.
बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे बाल न सिर्फ शाइनी बनते हैं बल्कि हल्का रंग भी आ जाता है. कॉफी को आप कई तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
बालों को शाइनी बनाएगा कॉफी
कॉफी में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को हर तरह से फायदा पहुंचाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों को शाइनी और मुलायम बनाए रखने का काम करते हैं.
कॉफी से बनाएं हेयर मास्क
आप कॉफी , शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर हाइड्रेटिंग हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसे बानने के लिए आप एक बड़ी चम्मच कॉफी, 2 बड़े चम्मच शहद और बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को एकसाथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से अप्लाई करें. इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर सिर धो लें. हेयर वॉश करने के बाद सीरम जरूर लगाएं. आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 दिन जरूर लगाएं.
ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल
आप कॉफी, एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन की मदद से भी बालों को सॉफ्ट और शाइनी बना सकते हैं. आप अपने बालों की ग्रोथ के हिसाब से इन तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे अच्छे से बालों पर लगा लें. इसे आप 20 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. हफ्ते में 2 दिन इस पैक को लगाने से जल्द ही आपको फर्क दिखने लगेगा.
अगर आपको यहां बताए गए किसी भी चीज से कोई एलर्जी पहले से हो या पैक लगाने के बाद किसी तरह की कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.