एनआईए ने कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में नई चार्जशीट दायर की, अक्टूबर 2022 में हुआ बम ब्लास्ट
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को 2022 के कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में दो और आरोपितों को नामजद करते हुए नई चार्जशीट दाखिल की। नई पूरक चार्जशीट में कोयंबटूर निवासी मोहम्मद अजरुद्दीन उर्फ अजर और मोहम्मद इदरीश को नामजद करते हुए आइपीसी की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
मामले में अब तक कुल 13 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। यह मामला कोयंबटूर के उक्कदम की ईश्वरन कोविल स्ट्रीट पर प्राचीन अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वरर थिरुकोविल मंदिर के सामने हुए विस्फोट से संबंधित है। गत 23 अक्टूबर 2022 को वाहन में लगे तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (वीबीआइईडी) से विस्फोट किया गया था, जिसे मुबीन लेकर पहुंचा था।
कई आत्मघाती आतंकी हमले करने की रची थी साजिश
मुबीन ने आइएस की विचारधारा से प्रेरित होकर इस आतंकी घटना को अंजाम दिया था। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि मुबीन ने मोहम्मद अजरुद्दीन, उमर फारुख, शेख हिदायतुल्लाह और सनोफर अली के साथ कोयंबटूर शहर में कई आत्मघाती आतंकी हमले करने की साजिश रची थी।
हमले को अंजाम देने के लिए हुआ था चुनाव
अजरुद्दीन ने विय्यूर की हाई सिक्योरिटी जेल में मिले तीन अन्य आरोपितों को घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। आरोपित उमर फारुख को हमले को अंजाम देने के लिए ‘अमीर’ चुना गया था और मोहम्मद इदरीश को विस्फोट के लिए वाहन खरीदने व हमले में मुख्य आरोपित की मदद करने का काम सौंपा गया था।