कर्नल पर रेप का आरोप, पत्नी को पता चला तो पीड़िता का साथ देकर कराया केस

सेना के एक कर्नल के ख़िलाफ़ देहरादून में रेप का केस (Rape Case on Army Colonel) दर्ज हो गया है. केस 3 फरवरी को दर्ज किया गया है और ये केस कर्नल के घर में डोमेस्टिक हेल्प के तौर पर काम कर चुकी महिला ने दर्ज कराया है.

आरोपों में बताया गया है कि घटना 9 साल पुरानी है लेकिन डर की वजह से तब पीड़िता ने केस दर्ज नहीं कराया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक ख़बर से मिली जानकारियों के मुताबिक पीड़िता 2015 में देहरादून में आरोपी कर्नल के घर पर काम करती थीं. आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. आरोप है कि जब एक रोज़ कर्नल की पत्नी, बच्चे बाहर गए थे तो कर्नल ने पीड़िता के साथ रेप किया. इसके बाद धमकाया भी कि किसी को बताना नहीं. पीड़िता काम छोड़कर अंबाला चली गई और काफी समय तक किसी को कुछ नहीं बताया. काफी समय बाद सितंबर 2023 में आरोपी की पत्नी से पीड़िता की बात हुई. पीड़िता ने सारी बात बताई. आरोपी की पत्नी ने पीड़िता का साथ दिया, हिम्मत दी और कहा कि पुलिस को जानकारी दो.

आरोप है कि काफी कोशिश के बाद भी पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद कोर्ट का रुख़ किया और अब कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी कर्नल पर FIR दर्ज की गई है.

मामले में क्लेमेंट टाउन के SHO दीपक धारीवाल ने बताया कि IPC की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उनकी पोस्टिंग के बारे में जानने और उनसे पूछताछ करने के लिए सेना में अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *