आराम का मतलब ₹8.64 लाख की ये 7-सीटर कार, हाई डिमांड ने बनाया नंबर-1; इनोवा, फॉर्च्यूनर इसके सामने फेल

आराम का मतलब ₹8.64 लाख की ये 7-सीटर कार, हाई डिमांड ने बनाया नंबर-1; इनोवा, फॉर्च्यूनर इसके सामने फेल

दिसंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। 2023 के इस आखिरी महीने में कारों के बीच तगड़ा उलटफेर देखने को मिला। मारुति की जिन हैचबैक का टॉप-10 की लिस्ट में दबदबा रहता था वो लिस्ट में काफी नीचे पहुंच गई। जबकि उसकी 7-सीटर अर्टिगा तगड़ी छलांग के साथ टॉप-4 पोजीशन पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, ये मारुति के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी कार भी रही। पिछले महीने अर्टिगा को 12,975 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 12,273 यूनिट का था।

सभी 7-सीटर पर भारी पड़ी अर्टिगा
टॉप 7-सीटर कारों में मारुति अर्टिगा ने अपने सेगमेंट में कई प्रीमियम मॉडल जैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पीछे छोड़ दिया। इस बार टॉप-10 में 11,355 यूनिट के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो और 10,034 यूनिट के साथ मारुति ईको रही। टॉप-10 की लिस्ट में जो सबसे बड़ा चेंजेस देखने को मिला उसमें मारुति की नंबर-1 वैगनआर से बाहर हो जाना रहा।

मारुति अर्टिगा का इंजन
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए है।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स
2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *