30 जनवरी को भारत में आ रहा 16GB रैम और 6000mAh बैटरी वाला बेहद सस्ता फोन, देखें फीचर्स
मोटोरोला ने भारत में Moto G24 Power की लॉन्च डेट पुष्टि कर दी है। कम्पनी का यह G-सीरीज का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन भारत में 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हाल ही में कम्पनी ने Moto G24 स्मार्टफोन को भी ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया है।
अपकमिंग G24 Power की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है जिससे इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
Moto G24 Power Specs
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अल्ट्रा प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6-इंच इमर्सिव पंच होल डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसे मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है जिसे 8GB इन-बिल्ट रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
रैम को 8GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है जिसे मिलाकर आपके फोन में कुल 16GB रैम हो जाएगी। यह 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट में भी उपलब्ध होगा। इसके बाद आते हैं सॉफ्टवेयर पर, तो यह हैंडसेट लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।