इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, EMI पर भी मिल रही है छूट
देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Scooter) के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 25 हजार रुपए के बेनिफिट का आज आखिरी दिन है।
कंपनी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भारी छूट ऑफर शुरू की थी। इस ऑफर के चलते कंपनी अपनी S1 सीरीज पर 25,000 रुपए का शानदार डिस्काउंट दे रही है। यानी आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तब आज इस ऑफर का फायदा लेने का आखिरी दिन है।
इस डिस्काउंट ऑफर के चलते कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी पर 50% का डिस्काउंट, S1 एयर और S1 प्रो मॉडल पर 2000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस का फायदा मिलेगा।
इसके अलावा, कंपनी सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक की छूट भी दे रही है। इसे जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% तक कम ब्याज दर पर भी खरीद सकते हैं। ग्राहक ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 999 रुपए में बुक कर सकते हैं।
ओला S1 एयर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला S1 एयर कंपनी का एंट्री लेवल मॉडल है। इस ई-स्कूटर की इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 109,999 रुपए है। ओला इस कीमत में 3kWh की बैटरी और टचस्क्रीन भी ऑफर कर रही है।
कंपनी ने ड्रम ब्रेक, हब मोटर, पारंपरिक फोर्क और रियर सस्पेंशन लागत में कटौती करके इसकी कीमत को कम किया है। इसमें लेटेस्ट MoveOS 3 OS दिया है,
जिसमें प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, पार्टी मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग, मूड्स और प्रोफाइल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस मॉडल के आने के बाद फिलहाल कंपनी ने S1 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। S1 की रेंज 141Km थी।
S1 एयर के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो ये सिंगल चार्ज पर 125 किमी की रेंज देता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा तक है। कंपनी जब इसे 3 अलग बैटरी पैक में पेश किया था तब 2 kWh मॉडल ने 85 किमी की रेंज और 4 kWh मॉडल ने 165 किमी की रेंज का वादा किया था।
वहीं, सभी मॉडल की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा ही थी। अब ओला ने S1 एयर की टॉप स्पीड बढ़ाकर 90 किमी/घंटा कर दी है। इसे फिलहाल 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।