2000 इलेक्ट्रिक बस बेचने की तैयारी में कंपनी! शेयरों की मची लूट, 11% चढ़ा स्टॉक

2000 इलेक्ट्रिक बस बेचने की तैयारी में कंपनी! शेयरों की मची लूट, 11% चढ़ा स्टॉक

सोमवार को जेबीएम ऑटो के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई में 1665 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। 1 जनवरी को कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे एक खबर को माना जा रहा है। सीएनबीसी-18 की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी 2000 इलेक्ट्रिक बसें बेचने की तैयारी में है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पहले इस बात का संकेत दिया था कि नए वर्ष की पहली छमाही में 3000 नई बसें आएंगी। हालांकि, इस रिपोर्ट को लेकर बीएसई और एनएसई की तरफ जवाब मांगा गया है। कंपनी की तरफ से अभी इस रिपोर्ट पर कुछ भी कहा गया नहीं गया है।

जेबीएम ऑटो जेबीएम ग्रुप का हिस्सा है। मौजूदा समय में यह ग्रुप 10 देशों में 25 लोकेशन पर मौजूद है। कंपनी इलेक्ट्रिक बसें बनाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी है।

सोमवार को जेबीएम ऑटो के शेयर 1499.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद यह 11.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1665 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1619.95 रुपये था। बता दें, बीते एक साल के दौरान जेबीएम ऑटो के शेयरों की कीमतों में 211 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *