OpenAI के बॉट डेवलपर पर एक्शन के बाद कंपनी हुई एक्टिव! बचाव के लिए ला रही है नया AI Tool

OpenAI ने नवंबर 2022 में जब से ChatGPT को पेश किया है तब से कंपनी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। प्लेटफार्म को और भी बेहतर करने के लिए कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है।

वहीं अमेरिका और भारत के लिए साल 2024 काफी खास है क्योंकि दोनों देशों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए हाल ही में कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए हैं। साथ ही कंपनी एक Provenance Classifier Tool पेश करने की भी तैयारी कर रही है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

रियल टाइम में मिलेंगे इलेक्शन के अपडेट

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इन चुनावों से पहले एक ऐसा सिस्टम तैयार कर रही है जिसके जरिए यूजर्स को रियल टाइम में चुनाव से जुड़े अपडेट मिलेंगे। हालांकि OpenAI ने इस दौरान एक अमेरिकी राजनेता की नकल करने वाले बॉट के डेवलपर पर बैन लगा दिया है। मीडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनएआई ने स्टार्ट-अप डेल्फ़ी के अकाउंट को बैन कर दिया है, जिसने dean.bot तैयार किया था, जो एक वेबसाइट के जरिए से रियल टाइम में वोटर्स से बात कर सकता है।

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

AI के यूज पर पहला बैन!

यह पहला ऐसा उदाहरण है जहां ओपनएआई ने पॉलिटिकल काम्पैग्न्स में एआई के यूज को बैन किया है। वहीं इस मामले पर कंपनी का कहना है कि जो कोई भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए टूल से बॉट तैयार करता है, उसे इसकी यूसेज पॉलिसी का पालन करना होगा।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *