1 पर 4 बोनस शेयर देगी कंपनी, ऐलान होते ही शेयर खरीदने की लूट, ₹65 पर पहुंचा भाव
Bonus Share: स्मॉल-कैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd) के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा होने वाला है। कंपनी ने अपने इलिजिबल निवेशकों के लिए 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि हर एक शेयर पर कंपनी के चार शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बता दें कि टावर बनाने वाली कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 9.51% चढ़ गए और इंट्रा डे में यह शेयर 65.40 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है।
क्या है डिटेल
इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर सालासर टेक्नो इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने बुधवार को अपनी बोर्ड बैठक में अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए 4 मुफ्त शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। बता दें कि बोनस शेयर जारी करने के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। बोनस शेयर जारी करना कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते के माध्यम से किया जाएगा। बोनस शेयर जारी करने के लिए ₹126 करोड़ की राशि की आवश्यकता होगी। कंपनी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग की तारीख से 2 महीने के भीतर यानी आज अनुमानित तारीख है जब तक ऐसे बोनस शेयर जमा कर दिए जाएंगे।
कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 408% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, और पिछले पांच सालों में इसने 314% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2023 में अब तक यह 19% YTD चढ़ गया है। कंपनी का 52-सप्ताह के निचले स्तर 36 रुपये पर पहुंच गया। इसका मार्केट कैप 2,012.62 करोड़ रुपये का है।
2017 में आया था IPO
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने 2017 में शेयर बाजार में शुरुआत की। उस समय यह भारतीय बाजारों में सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया आईपीओ था। इसे कुल 273.05 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ था।