राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में गाना चाहती हैं बधाई
अयोध्या, 08 जनवरी (हि.स.)। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उल्लास है। इसी क्रम में उज्जैन की जूना अखाड़ा से जुड़ी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरी अयोध्या में स्वर्गद्वार स्थित अपने गुरु आश्रम अवध दत्तात्रेय मंदिर पहुंची हैं।
श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री राम की बालरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में बधाई गाना चाहती हैं। उन्होंने रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन भी किया।
पवित्रानंद गिरि ने कहा कि इस अवसर पर देश में भी जहां भी किन्नर समाज है, वहां पर बधाई गाई जाएगी। हम खुशी के अवसर पर बधाईयां गाने के लिए ही जाने जाते हैं। यहां पर हम अपने गुरु अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक स्वामी हरि गिरी के पास इसीलिए आए हैं। इस अवसर पर गुरु आश्रम में विष्णु पुराण का पारायण पूरा हो चुका है। शिव पुराण का पारायण चल रहा है। इसके पश्चात श्रीमद्देवीभागवत का पारायण चलेगा। हम इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति तक यहां रहेंगे। इसी क्रम में हमें यदि अवसर मिला तो श्रीरामजन्मभूमि में बधाई गाएंगे।
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन किन्नर समाज देश भर में उत्सव मनाएगा
उन्होंने बताया कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन किन्नर समाज भी देश भर में उत्सव मनाएगा। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामरथ यात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन पूजन भी किया।
पवित्रानंद गिरि ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में किन्नर समाज को भी आमंत्रित किया गया है। प्रभु श्रीराम एक बार फिर अयोध्या आ रहे हैं, इसी खुशी में देश भर में रामरथ यात्रा निकाली जाएगी। जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान के साथ रामलीला का मंचन भी होगा। उन्होंने बताया कि यहां हमारे समाज का एक अखाड़ा है, यहां पर प्रतिदिन पूजा-पाठ होता है।
गुजरात से आई भैरवी नंद गिरी ने कहा कि अयोया ही नहीं पूरे देश में दिवाली जैसा आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर में ही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं होगी बल्कि हर घर में राम विराजेंगे और हर घर में दिवाली मनाई जाएगी।