हरियाणा में कांग्रेस समितियों से इस्तीफा देने पर बोले OBC नेता अजय यादव- नो कमेंट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में एक ओर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकल रही है, तो दूसरी ओर पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है जिसमें कई तो पार्टी भी छोड़ गए. हरियाणा में भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. यहां पर भूपिंदर सिंह हुड्डा परिवार को तरजीह दिए जाने से नाराज कांग्रेस ओबीसी विभाग के चैयरमैन कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा कांग्रेस की कमेटियों से इस्तीफे की खबर से इनकार तो नहीं किया लेकिन कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
इस्तीफे को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार करते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा, “हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है. मेरा संघर्ष पार्टी के भीतर और बाहर जारी रहेगा.” हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि, वो पार्टी में ही रहेंगे. कहीं और नहीं जाएंगे.
हरियाणा कांग्रेस को लेकर नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक, अजय यादव की नाराजगी हरियाणा कांग्रेस को लेकर है. इसलिए उन्होंने हरियाणा कांग्रेस की अनुशासन समिति समेत सभी समितियों से इस्तीफा दे दिया है. तो राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के पद पर बने हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के ओबीसी चैयरमैन का पद नहीं छोड़ा है. लेकिन एक तरफ जहां राहुल गांधी ओबीसी का मुद्दा जोर- शोर से उठाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के ओबीसी विभाग के चैयरमैन की नाराजगी से सियासी संदेश ठीक नहीं जा रहा.
यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. पहले ही हुड्डा कैंप के खिलाफ सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी पहले ही मोर्चा खोल रखा है और अब इस मामले में कैप्टन अजय यादव की भी नाराजगी सामने आ गई है.
अनदेखी से खफा हैं अजय यादव
हालांकि कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव प्रदेश की राजनीति में अपनी अनदेखी से खुश नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने राज्य की अनुशासन समिति और चुनाव प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया है. अजय यादव हरियाणा में कांग्रेस की पूरी कमान हुड्डा कैंप को सौंपने से नाराज हैं. अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव यादव विधायक भी हैं. अजय राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के समधी भी हैं.