कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी हुए राम के दीवाने… जानें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर क्या बोले

22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. पूरा देश ही राममय हो गया है. ऐसे में कांग्रेस के आला नेता जयराम रमेश भी राम के दीवाने हो गए हैं. टीवी 9 भारतवर्ष से विशेष बातचीत में जयराम रमेश ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लेकर श्रीराम को लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. इसके साथ ही राम पर हमारा अधिकार वाले बयान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जयराम रमेश जमकर बरसे.

जयराम रमेश ने कहा कि वह क्या बोले उनके पहले नाम में राम है, दूसरे नाम में भी राम है. मेरा नाम ही जयराम रमेश (Jairam Ramesh) है. ये कैसे अधिकार ले सकते हैं. ये कौन हैं. किसने अधिकार दिया है. वो राम के ठेकेदार हैं क्या? राम सबके हैं. सबकी आस्था है. राम पर लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था है. मेरी भी आस्था है.

श्रीराम को लेकर जयराम रमेश ने बोली दिल की बात

जयराम ने श्रीराम की स्तुतियां सुनाई. वह बोले कि 8 साल की उम्र में ये सिखायीं गईं थीं

रामाय रामभद्राय, रामचंद्राय वेधसे….रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:.

इसका अर्थ है कि मैं राम, रामभद्र, रामचंद्र, विधात स्वरूप, श्री रघुनाथ जी और माता श्री सीता जी के स्वामी की वंदना करता हूं.

फिर उन्होंने सनाया…

राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे…. सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने.

तात्पर्य है कि राम, राम, राम, रमा यानी सीता पति राम का नाम मनोरम है. हे सुन्दर मुख वाली पार्वती, भगवान के हजार नामों के तुल्य या समान एक राम का नाम है.

हम धार्मिक हैं, सभी धर्मं का करते हैं सम्मान

उन्होंने कहा कि ये क्या बात करते हैं अमित शाह. इसीलिए राहुल गांधी ने कहा कि, 22 का कार्यक्रम बीजेपी ने चुनावी फायदे के लिए रखा है, राजनीतिक कार्यक्रम है. इसलिए हमारे नेता नहीं जा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब हम धर्म के खिलाफ नहीं हैं. हम भी धार्मिक हैं. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हम बहुधर्मी देश हैं. यह सिर्फ अपने पास है. इसे बढिया से चलाएं.

बता दें कि कांग्रेस को रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था. लेकिन कांग्रेस ने इसे आरएसएस और बीजेपी का कार्यक्रम बताते हुए ससम्मान समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *