INDIA गठबंधन के प्रति कांग्रेस गंभीर नहीं, नीतीश बोले- जाति जनगणना के लिए करेंगे देश भ्रमण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम नीतीश ने कहा कि कांग्रेस जातीय जनगणना की बात तो करती है लेकिन कभी इस बात की चर्चा नहीं करती. बिहार ने सबसे पहले जातीय जनगणना करके के देश के सामने उदाहरण पेश किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से कर्नाटक की सात गारंटी की चर्चा करती हैं उसी तरह से बिहार के द्वारा की गई जातीय जनगणना की चर्चा करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रही हैं. अभी तक सीट शेयरिंग हो जानी चाहिए थी.
जाति जनगणना के लिए करेंगे सभी राज्यों का दौरा
नीतीश कुमार ने कहा कि हम सारे राज्यों का दौरा करेंगे. वहां जाकर हम जाति जनगणना कराने की मांग करेंगे जैसा बिहार में हुआ ताकि लोगों की आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक जानकारी मिल सके. पिछड़ों और गरीबों के लिए जो काम हमने बिहार में हमने किया है वो देश के लोगों को बताएंगे. शनिवार को 10-10.30 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को बुलाकर राज्यों में दौरे के शेड्यूल को लेकर चर्चा करेंगे.
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीतीश कुमार
ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. पार्टी के नेता ललन सिंह ने नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने की घोषणा की. इस दौरान नीतीश ने कहा कि वह कोई पद नहीं चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के फैसले का पालन करेंगे.