लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का सर्वे लगभग पूरा, इसी महीने होगी CEC की बैठक

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन है. इंडिया गठबंधन में बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक सीट बंटवारे पर बातचीत करीब-करीब आखिरी दौर में है. इस बीच कांग्रेस पार्टी को एक देशव्यापी सर्वे का इंतजार है.

कांग्रेस में शामिल हो चुके चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू की टीम लोकसभा चुनाव को लेकर देशव्यापी सर्वे कर रही है. सर्वे करीब करीब पूरा हो चुका है. जिसकी रिपोर्ट 25-26 फरवरी को कांग्रेस नेतृत्व को सौंपा दिया जाएगा. सुनीलकानुगोलू की सर्वे रिपोर्ट के बाद इस महीने के आखिर में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी.

सूत्रों के मुताबिक कानुगोलू की रिपोर्ट में पंजाब के कुछ सांसदों को लेकर एंटी इनकंबेंसी की बात कही जा रही है. अब चर्चा ये है कि, कांग्रेस सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगाने से पहले इस सर्वे का इंतजार कर रही है. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 4 सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी.

रिपोर्ट देखने को बाद कदम उठाना चाहती है कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपने इस देशव्यापी सर्वे की रिपोर्ट देखने के बाद ही कई राज्यों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना चाहती है. हालांकि, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग-अलग हैं. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो पंजाब में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कांग्रेस के सामने अपने उम्मीदवारों का चयन करना काफी चुनौती भरा है.

सर्वे में हो सकता है सीटों का पूरा लेखा जोखा

रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, कानुगोलू की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी अगला कोई कदम उठाएगी. इस सर्वे में करीब-करीब देश की सभी सीटों का पूरा लेखा जोखा हो सकता है. सीटों पर क्या समीकरण बन रहे हैं और जनता के बीच में किस नेता की कैसी छवि है जैसी बातों का जिक्र हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *