INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस की रिपोर्ट तैयार! घोषणापत्र पर भी चर्चा

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. पार्टी की रणनीति तय करने के लिए आज (गुरुवार) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. वहीं शाम को कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक भी हुई.

कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक के बारे में कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, गठबंधन समिति ने विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ चर्चा की है.

ये भी पढ़ें: राहुल को फंड की चिंता, बोले-पार्टी मां होती है, दान में कंजूसी न करें

किन सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

वासनिक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के साथ किस तरह से कांग्रेस का समझौता रहे. किन सीटों पर कांग्रेस लड़े और किन सीटों पर दूसरी पार्टियाँ लड़ें, इस पर विस्तार से चर्चा पिछले कुछ दिनों में बैठकों में की गई. आज उनका ब्योरा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के समक्ष रखा गया है.

अन्य सहयोगियों के साथ राज्यवार चर्चा

अब कांग्रेस शीघ्र ही इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ राज्यवार चर्चा करेगी. कांग्रेस का उद्देश्य इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनाना है. वहीं कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक भी हुई. इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन पी. चिदंबरम ने कहा कि, यह घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक थी. अगले सप्ताह फिर से 2024 लोकसभा में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बैठक होगी. आज की बैठक में आपस में शुरुआती चर्चा हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *