कांग्रेस नागपुर में मनाएगी स्थापना दिवस, राहुल-प्रियंका, सोनिया समेत पहुंचेंगे ये नेता

कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को पूरे 138 साल की हो जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस उत्सव की तरह मनाएगी. इसके लिए महाराष्ट्र के नागपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए एक ‘हैं तैयार हम’ का स्लोगन भी तैयार किया है जो पार्टी नेताओं का हौसला बढ़ाएगा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस आलाकमान समेत चोटी के नेता भाग लेंगे.

कांग्रेस 28 दिसंबर को नागपुर में अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस कार्यसमिति के सभी नेता और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का भी अनुमान जताया है.

7 से 8 लाख कार्यकर्ता पहुंचेंगे

नागपुर में होने वाले कांग्रेस के स्थापना दिवस की तैयारियां जोरों पर की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ 7 से 8 लाख कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से हैं तैयार हम स्लोगन तैयार किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन नागपुर ईस्ट में किया जाएगा.

यह विचारधारा की लड़ाई

नागपुर में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि ये लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. जो नागपुर से शुरू हुई थी. इसीलिए कांग्रेस नागपुर में स्थापना दिवस मनाएगी. देश में मध्य में होने की वजह से नागपुर में होने वाला यह आयोजन देश के हर हिस्से तक अपनी पहुंच बनाएगा. इसीलिए स्थापना दिवस के लिए इस शहर को फाइनल किया गया है.

1885 में हुई थी कांग्रेस की स्थापना

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर को बंबई के गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुई थी. यह आयोजन कांग्रेस के 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ था. उस वक्त पार्टी के संस्थापक महासचिव एओ ह्यूम थे. पहले स्थापना दिवस में एओ ह्यूम ने ही पार्टी का पहला अध्यक्ष कलकत्ता के व्योमेश चंद्र बनर्जी को चुना था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *