कांस्टेबल से थानेदार बना है सीएम भजनलाल शर्मा पर घटिया कमेंट करने वाला इंस्पेक्टर, जानें पूरी कुंडली
राजस्थान पुलिस के निरीक्षक महावीर प्रसाद मीणा नीमकाथाना जिले के जोरावर नगर के रहने वाले हैं. मीणा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बैच 1996 के हैं. महावीर प्रसाद मीणा पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे हैं. मीणा का पहला प्रमोशन 2005 में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल के पद पर हुआ था.
उसके बाद महावीर प्रसाद मीणा सहायक पुलिस उप निरीक्षक बने. वे फिर उप निरीक्षक बनकर भीलवाड़ा के कई थानों में पदस्थापित रहे. उसके बाद मीणा पुलिस इंस्पेक्टर बने.
इंस्पेक्टर महावीर प्रसाद मीणा भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया, बीगोद, काछोला और मंगरोप थाने में भी पोस्टेट रह चुके हैं. उनकी लास्ट पोस्टिंग भीलवाड़ा में प्रताप नगर थानाधिकारी के पद पर रही.
राजस्थान पुलिस के सीआई महावीर प्रसाद मीणा ने इसी पद पर रहते हुए बीते शुक्रवार को सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से जयपुर के सदर थाने में किए गए औचक निरीक्षण पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद उन पर कार्रवाई की गाज गिर गई.
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मीणा की इस टिप्पणी को अनुशासनहीनता मानते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर घर भेज दिया. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत कि वे सतर्क रहें. अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी.