चल रहा था अपार्टमेंट का निर्माण, धड़ाम से गिरी दीवार. मासूम भाई-बहन की मौत

झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणधीन अपार्टमेंट की दीवार गिरने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई. हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है.

हादसे से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

गुस्साए लोगों ने अपार्टमेंट निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक भाई-बहन का शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया. मृतक बच्चों के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दी. मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी लोगों को काफी समझाया. रांची सिटी एसपी व हटिया विधायक के समझाने पर जाम खुलवाया गया. हादसा बारिश के कारण होना बताया जा रहा है.

सुबह के वक्त गिरी निर्माणधीन अपार्टमेंट की दीवार

डोरंडा थाना इलाके के हिनू में एक बड़ा हादसा हो गया. सुबह के वक्त यहां एक निर्माणधीन अपाटमेंट की दीवार एकाएक गिर गई. इसकी चपेट में वहां मौजूद कई लोग आ गए. इनमे दो मासूम भाई-बहन भी थे. दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर डोरंडा थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दीवार के मलबे को हटाना शुरू किया. मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाल उन्हें अस्पताल भेजा गया. हादसे में 5 वर्षीय सुमन कुमार व 3 वर्षीय चाहत कुमारी की मौत हो गई. यह दोनों आपस में सगे भाई-बहन हैं.

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

दोनों मृत भाई-बहन के पिता मजदूरी करते हैं. हादसे से उनके घर में कोहराम मच गया. मासूम के शवों को देख लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने शवों को सड़क के बीच रख जाम लगा दिया. आक्रोशित लोग मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता और हटिया विधानसभा सीट से विधायक नवीन जायसवाल भी पहुंच गए. उन्होंने गुस्साए लोगों को क्फाई देर तक समझाया तब जाकर जाम खुल पाया. प्रदर्शन कर रहे लोग मृतक के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *