राजस्थान: स्कूल में हिजाब पहनने पर मंत्री ने कह दी एक्शन की बात, बवाल और बढ़ेगा?
राजस्थान में स्कूलों में हिजाब पहनने को लेकर विवाद (Rajasthan Hijab Row) शुरू हो गया है. इससे पहले कर्नाटक में हुआ था. राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चेतावनी दी है कि जहां भी ड्रेस कोड का पालन नहीं किया जा रहा है, वहां सख़्त कार्रवाई होगी.
गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेधम ने भी कहा है कि छात्रों को ‘ऊट-पटांग कपड़े’ पहनकर स्कूल नहीं आना चाहिए.
स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है,
“स्कूलों और अन्य सरकारी संस्थानों को ड्रेस कोड के संबंध में दिए गए सरकारी आदेशों का पालन करना होगा. छात्रों को भी ड्रेस कोड का पालन करना होगा. जहां भी अनियमितता पाई जाएगी, कार्रवाई होगी.”
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, कुछ छात्रों ने स्कूल में नमाज़ पढ़ी. इस पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वो स्कूलों में धर्म परिवर्तन नहीं होने देंगे और धर्म परिवर्तन के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे.
BJP विधायक ने हिजाब पर जताई आपत्ति, ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए तो मचा बवाल!
गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेधम ने भी कहा,
“जब हम पढ़ते थे, तो स्कूल ड्रेस में जाते थे. और छात्रों को ड्रेस में ही स्कूल आने की इजाज़त दी जानी चाहिए. उन्हें स्कूल ड्रेस में ही आना चाहिए, ऊट-पटांग कपड़ों में नहीं. स्कूल शिक्षा का मंदिर हैं और ड्रेस से अनुशासन आता है.”
विश्व हिंदू परिषद ने भी स्कूलों में ड्रेस कोड लागू करने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने भी अनुशासन का तुर्रा दोहराया. कहा कि स्कूलों में यूनिफ़ॉर्म का मक़सद छात्रों में समानता की भावना पैदा करना है. उनके कपड़ों की वजह से किसी भी तरह का सामाजिक, आर्थिक या धार्मिक भेदभाव नहीं होना चाहिए.
इससे पहले, 29 जनवरी को हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सरकारी स्कूल में लड़कियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई थी. स्कूल प्रशासन को हड़काया था, भाषण दिया था. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा था कि वो मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात करेंगे, कि सरकारी और निजी स्कूलों में सिर ढकने पर प्रतिबंध लगाया जाए.
इसकी प्रतिक्रिया में कुछ मुस्लिम छात्रों ने जयपुर के सुभाष चौक पुलिस स्टेशन का घेराव किया और मांग की, कि विधायक स्कूलों का माहौल ख़राब न करें और अपने किए की माफ़ी मांगें. प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से एक ने विधायक से पूछा भी, कि वो तो भगवा कपड़े पहनकर विधानसभा जाते हैं. फिर हिजाब के लिए ऐसी भावना क्यों?