Copa America 2024: अर्जेंटीना ने मेसी के आंसूओं को बेकार नहीं जाने दिया, फाइनल में कोलंबिया को हराकर जीता खिताब
अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप का फिर से चैंपियन बन गया है. फाइनल में उसने कोलंबिया को एक्सट्रा टाइम में 1-0 से हराया. इसी के साथ अर्जेंटीना ने अपने स्टार खिलाड़ी मेसी के आंसूओं को भी बेकार नहीं जाने दिया. दरअसल, मेसी चोट के चलते मैच के 66वें मिनट में मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद वो फूट-फूटकर रोते नजर आए थे. अर्जेंटीना की टीम ने अपने स्टार खिलाड़ी के आंसूओं का मोल अंत में कोलंबिया को हराकर रख लिया. अर्जेंटीना के चैंपियन बनने पर मुहर लगाने वाला मैच का इकलौता गोल 112वें मिनट में हुआ.
ये ओवरऑल तीसरी बार और लगातार दूसरी बार है जब अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप का चैंपियन बना है. सबसे पहले उसने ये खिताब 1993 में मेक्सिको को हराकर जीता था. उसके बाद मेसी की कप्तानी में 2023 में ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना दूसरी बार चैंपियन बना. और, अब तीसरी बार फाइनल में उसने कोलंबिया को हराया है.
एक्सट्रा टाइम में गोल दागकर अर्जेंटीना बना चैंपियन
अर्जेटीना और कोलंबिया के बीच खेले मैच के दोनों हाफ गोलरहित रहे. इसके बाद खेल एक्सट्रा टाइम गया, जहां अर्जेंटीना ने 112वें मिनट में गोल दागने में सफल रहा. अर्जेंटीना के लिए ये गोल स्ट्राइकर लाउटारे मार्टिनेज ने किया. अगर दोनों टीमों के बीच खेल एक्सट्रा टाइम में भी खत्म नहीं होता तो फिर इसका फैसला पेनाल्टी शूट आउट से होता.
अर्जेंटीना ने रखा मेसी के आंसूओं का मोल
अर्जेंटीना की ये जीत उसे चैंपियन बनाने को लेकर तो खास रही ही. इसके अलावा इस जीत के मोल मेसी से भी जुड़े हैं. दरअसल, मेसी को इस मैच के दौरान बीच में ही चोट के चलते मैदान छोड़कर जाना पड़ा. मैदान से बाहर जाने के बाद वो डगआउट में बैठकर फूट-फूटकर रोते नजर आए.
Messi is in tears as he is subbed off due to injury pic.twitter.com/t0l3OLLuWf
— FOX Soccer (@FOXSoccer) July 15, 2024
यकीनन उस वक्त मेसी को फाइनल में आगे खुद के नहीं खेलने का मलाल रहा होगा. लेकिन, टीम की जीत के बाद उम्मीद है कि मेसी को अब किसी बात का मलाल नहीं होगा. मेसी ने अर्जेंटीना के चैंपियन बनने का जश्न भी टीम और ट्रॉफी के साथ खूब मनाया.
THE MOMENT WE’VE ALL BEEN WAITING FOR
LEO MESSI AND ARGENTINA LIFT THE COPA AMÉRICA TROPHY pic.twitter.com/AX3N8z2D5v
— FOX Soccer (@FOXSoccer) July 15, 2024