दुनिया के वो देश जो 100% मुसलमान, पाकिस्तान से ज्यादा यहां है मुस्लिम आबादी

पूरी दुनिया में इस्लाम सबसे तेजी से फैलने वाला धर्म है. जितनी तेजी से मुस्लिम आबादी बढ़ रही है उसके हिसाब से 2070 तक इस्लाम धर्म को मानने वालों की ताादाद दुनिया में सबसे अधिक होगी. प्यू रिसर्च सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2060 तक पूरी दुनिया में मुसलमानों की कुल आबादी 2015 के मुकाबले 70 फीसदी बढ़ जाएगी. भारत के पड़ोस में हिंद महासागर में स्थित मालदीव में 100 फीसदी आबादी मुसलमान है. इसी तरह मॉरिटानिया एक अफ्रीकी मुस्लिम देश है. जहां 100 फीसद मुस्लिम आबादी रहती है. ट्यूनीशिया की कुल आबादी में 99.8 प्रतिशत मुस्लिम हैं. सोमालिया की भी 99 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम धर्म का पालन करती है. अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों में भी 99 प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं. अगर सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देशों की बात की जाए तो इंडोनेशिया पहले नंबर पर है. उसके बाद पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश का नंबर आता है.

बारहवीं शताब्दी तक मालदीव पर हिंदू राजाओं का शासन रहा. बाद में ये बौद्ध धर्म का भी केंद्र बना. यहां तमिल चोल राजा भी शासन कर चुके हैं. लेकिन उसके बाद ये धीरे धीरे एक मुस्लिम देश में बदलता चला गया. मालदीव का शासकीय धर्म इस्लाम ही है. कोई गैर मुस्लिम मालदीव का नागरिक नहीं बन सकता. 6 इस्लामी राजवंशों की एक श्रृंखला शुरू हुई. उसके बाद जनता भी मुस्लिम होती गई. उसके बाद ये देश धीरे-धीरे मुस्लिम देश में बदल गया.

इंडोनेशिया में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में मुसलमानों की बड़ी आबादी है. 2018 में इंडोनेशिया की कुल जनसंख्या 27 करोड़ का 86.7 प्रतिशत मुसलमान थे. इस्लाम के आगमन से पहले इंडोनेशिया में हिंदू धर्म प्रमुख धर्म था. 7वीं से 16वीं शताब्दी के बीच हिंदू-बौद्ध साम्राज्यों ने उस क्षेत्र के अधिकांश भाग पर शासन किया, जो अब इंडोनेशिया है. इंडोनेशिया में 1.74 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म को मानते हैं. इंडोनेशिया में मुस्लिमों की संख्या 24 करोड़ से ज्यादा है.

इंडोनेशिया के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान आता है. यहां मुस्लिमों की संख्या 23 करोड़ के पार है. पिछली जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की कुल आबादी 18,68,90,601 थी, जिनमें से 18 करोड़ 25 लाख 92 हजार मुस्लिम हैं. पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या करीब 22,10,000 है और 74 हजार से अधिक सिख हैं. इसके बाद ईसाई लगभग 18 लाख 73 हजार, अहमदी 1,88,340, और पारसी करीब 4000 हैं.

तीसरे नंबर पर भारत है. यहां भी मुस्लिमों की जनसंख्या करीब 20 करोड़ से ज्यादा है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक तब भारत में 17.22 करोड़ मुस्लिम थे, जो देश की कुल आबादी का 14.2 फीसदी था. भारत उन देशों में शामिल है, जहां मुस्लिम पॉपुलेशन सबसे तेजी से बढ़ रही है. देश की बहुसंख्यक हिंदू आबादी की तुलना में यह तेज दर है. जहां तक कंपोजिशन का सवाल है तो सभी प्रमुख धर्मों की आबादी बढ़ी है. उदाहरण के लिए 1951 से हिंदू 30 करोड़ से 2011 में 96 करोड़ हो गए. मुसलमानों की आबादी 3.5 करोड़ से बढ़कर 17.2 करोड़ हो गई. ईसाइयों की जनसंख्‍या 80 लाख से बढ़कर 2.8 करोड़ पहुंच गई ।

चौथे नंबर पर बांग्लादेश आता है. यहां मुस्लिम आबादी 15 करोड़ से ज्यादा है. पांचवें नंबर पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया आता है. यहां 11 करोड़ से ज्यादा इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. इसके बाद मिस्र (11 करोड़), इराक और तुर्की आते हैं. इराक और तुर्की में लगभग 9-9 करोड़ मुस्लिम आबादी है. अगर 1971 में बांग्लादेश खुद को पाकिस्तान से अलग कर खुद को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित नहीं करता तो पाकिस्तान मुस्लिम आबादी के मामले में पहले नंबर पर होता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *