कपल ने खरीदा गंदा बेकार घर, Youtube वीडियो देखकर बना दिया बंगला, अब दोगुनी हुई कीमत
लोग अपनी औकात के अनुसार मकान या कोई प्रॉपर्टी खरीदते हैं. लेकिन कई लोग सस्ते घरों को भी खूबसूरती से रखते हैं तो कुछ लोग महंगे बंगलों को भी कबाड़ बनाकर रखते हैं. कुल मिलाकर घर को खूबसूरत और महंगा दिखने वाले बनाने के लिए दिमाग और शौक की जरूरत होती है. ऐसा ही एक किस्सा इंग्लैंड की एक काउंटी हर्टफ़र्डशायर से सामने आया है. यहां साल 2014 में एक कपल सेंट अल्बंस एरिया में सबसे सस्ते और बेकार दिखने वाले घर को खरीद लिया.
लेकिन कमाल की बात है कि उन्होंने उसी घर को यूट्यूब वीडियो पर DIY देख देखकर ऐसा ट्रांसफॉर्म किया कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ . 37 वर्षीय लिजी विलियम्स और उनके 40 वर्षीय पति फिल ने जून 2014 में £150,000 (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) में सेंट एल्बंस, हर्टफोर्डशायर में इलाके का सबसे बदसूरत घर खरीदा था. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब से जो सीखा, उसका इस्तेमाल करके इसकी कीमत दोगुनी कर दी.
जोड़े ने कहा कि हमसे इस घर में चार साल भी नहीं रहा गया था और छत में छेद थे और नीचे के शौचालयों में फंगस उग आया था. उन्होंने अपने घर के रेनोवेश में नौ साल बिताए और ऑनलाइन ही प्लंबिंग और इलेक्ट्रिक्स का काम सीखने के बाद प्रोजेक्ट में जितना काम खुद किया उससे £200k (लगभग 2 करोड़ रुपये) की बचत की.