कपल ने खरीदा नया घर, मरम्मत के दौरान हटाई कालीन, नीचे मिली 100 साल पुरानी ऐसी चीज, देखकर उड़े होश!
अक्सर लोगों के साथ कुछ ऐसा घट जाता है जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं होती है. हाल ही में वेल्स के रहने वाले एक कपल ने भी अपने एक अजीबोगरीब अनुभव के बारे में बताया जो आपको चौंका देगा. कपल ने एक नया घर लिया, और फिर उसमें रहने से पहले घर की मरम्मत करवाई. मरम्मत के दौरान जब घर (Wales couple find hidden flooring) की कालीन हटाई गई, तो उसके नीचे से 100 साल पुरानी ऐसी चीज मिली, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 22 साल की आन्या क्लेमेंट्स और उनके 28 वर्षीय पार्टनर कैलम जोन्स (Anya Clements, Calum Jones) ने पिछले साल अगस्त के महीने में अपना नया घर वेल्स के कार्डिफ (Cardiff, Wales) में खरीदा था. उनका 4 कमरों का घर बेहद खूबसूरत है. उसी वक्त से उनके घर का रेनोवेशन चल रहा है और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अपने घर की पहले और अब की तस्वीरों की तुलना करते हुए फोटोज भी पोस्ट करते हैं.
कपल को कालीन के नीचे मिला ‘खजाना’!
उन्होंने घर से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात को बताया है. कपल ने तय किया था कि वो बजट में रहते हुए घर के कुछ ही हिस्सों को नहीं, बल्कि पूरे को रेनोवेट करेंगे. इस वजह से उन्होंने घर की फर्श को भी रेनोवेट करने के बारे में सोचा. फर्श रेनोवेट करने के लिए उन्हें कालीन को हटाना था. जैसे ही उन्होंने पुरानी, लाल रंग की कालीन को हटाया, उसके नीचे आन्या को ऐसी चीज नजर आई, जिसने उसके होश उड़ा दिये.
बेहद महंगी है फ्लोरिंग
कालीन के नीचे लग्जरी ओक पार्क्वेट फ्लोरिंग थी जिसने घर के निचले हिस्से को कवर किया हुआ था. बाद में उन्हें पता चला कि ये फ्लोरिंग 12 लाख रुपये से ज्यादा की है और उसकी कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी भी दी है. रिपोर्ट के अनुसार पार्क्वेट फ्लोरिंग करीब 16वीं सदी से मौजूद है. 1930 के दशक में कालीनें फ्लोरिंग के तौर पर सस्ता विकल्प माने जाते थे, इस वजह से पार्क्वेट फ्लोरिंग धीरे-धीरे गायब होने लगी. पर हाल के दशकों में लकड़ी की ऐसी फ्लोरिंग फिर से चलन में आ गई है, क्योंकि ये लंबे वक्त तक टिकती है और सस्ती भी होने लगी है. इनकी कीमत 2000 से 8000 पर स्क्वायर तक आती है. कपल को इस बात की हैरानी भी हुई कि लोगों ने क्या सोचकर इतनी खूबसूरत फ्लोरिंग को क्यों छुपा दिया.